scorecardresearch
 

कार में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से फेंका, मौत

चलती कैब में महिला से छेड़छाड़ की गई. विरोध करने पर उसकी 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया. बेटी को बचाने के लिए महिला भी गाड़ी से कूद गई. घटना में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, महिला की सिर पर चोट आई है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

महाराष्ट से गुजरात जा रही कार में बेटी के साथ बैठी महिला से यात्री ने छेड़छाड़ की. महिला के विरोध करने पर उसकी 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया. बेटी को बचाने के लिए महिला भी चलती कार से कूद गई.

Advertisement

मुंबई से सटे पालकर जिले में में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शनिवार सुबह हुई इस घटना में बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, महिला के सिर में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है.  

मामले में महाराष्ट्र की मांडवी थाना पुलिस ने बताया कि महिला सवारी गाड़ी (कार) से वाड़ा तहसील में पेल्हार से पोशेरे लौट रही थी. महिला के मुताबिक, उसी  सीट के पीछे बैठ व्यक्ति उसे बार-बार गलत तरीके से छू रहा था. 

महिला ने युवक की इस हरकत का विरोध किया. तभी युवक ने महिला के गोद में उसकी बच्ची को छीना और गाड़ी  से बाहर फेंक दिया. बच्ची को बचाने के लिए महिला ने भी चलती गाड़ी से छलाग लगा दी. 

बच्ची की मौत, महिला के सिर में चोट

मांडवी थाना पुलिस के बताया कि घटना में 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, महिला के सिर में गंभीर घाव है. उसका अस्पताल में इलाज कराया गया है.

Advertisement

मांडवी पुलिस का कहना है कि महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है. उसके मुताबिक छेड़छाड़ करने वाली व्यक्ति ने बच्ची को गाड़ी से बाहर फेंका था, लेकिन उसे यह नहीं पता है कि पीछे बैठे किस व्यक्ति ने ऐसा किया है. 

चालक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि महिला के बताने पर कार चालक विजय कुशवाह को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 304 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब उन लोगों की जानकारी ली जा रही है जिन लोगों ने महिला से छेड़छाड़ की और उसकी बच्ची को गाड़ी से बाहर फेंका था.

Advertisement
Advertisement