scorecardresearch
 

वैशाली सड़क हादसा : 10 साल की लक्ष्मी की मौत से शादी की तैयारियां मातम में बदलीं, कुल 8 की हुई थी मौत

वैशाली सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है. 10 साल की लक्ष्मी की भी जान गई है. हादसा उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ. पीड़ित पिता का कहना है कि 25 तारीख को लक्ष्मी के भाई की शादी थी. मगर, इस हादसे के बाद से शादी की खुशी का माहौल अब मातम में बदल गया है.

Advertisement
X
वैशाली सड़क हादसे में गई 10 साल की बच्ची लक्ष्मी की जान. शोकाकुल पीड़ित परिवार.
वैशाली सड़क हादसे में गई 10 साल की बच्ची लक्ष्मी की जान. शोकाकुल पीड़ित परिवार.

बिहार (Vaishali) के वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें आठ लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दस साल की लक्ष्मी भी शामिल है. उसकी मौत से पिता मिट्ठू राय सहित पूरा परिवार गमगीन है. पिछले कुछ दिनों से घर पर शादी की खुशी का माहौल था. अब वह मातम और निराशा में बदल गया है.

Advertisement

25 नवंबर को लक्ष्मी के चचेरे भाई रंजन की शादी होनी है. मगर, रविवार की रात हुए दर्दनाक सड़क में इस परिवार की खुशिया ऐसे गम में बदल गई हैं, जिसे कभी भूला नहीं जा सकेगा. लक्ष्मी के पिता मिठू राय ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा है कि उनके हमारा संयुक्त परिवार है.

बड़े भाई के बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं. रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया. घर में मंगल कार्य भी शुरू हो गए थे. मगर, अब हमारी बेटी साथ नहीं है. बेटी धार्मिक समारोह में शामिल होने गई थी. तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

हादसे में गई है बच्चियों की जान.
हादसे के बाद घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिवार और गांव के लोग.

घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ हादसा

हाजीपुर-महनार रोड पर नयागांव में जिस स्थान पर यह दर्दनाक हादसा हुआ, वह लक्ष्मी के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है. लक्ष्मी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार से साथ गई हुई थी. अब वह हमेशा के लिए परिवार से दूर हो गई है.

Advertisement

इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है. इसमें 6 नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं, जिनकी उम्र छह से 12 साल के बीच है.

PM मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का किया ऐलान

बिहार में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. PMO की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दुखद है.

शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. साथ ही कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को PMNRF से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता जी जाएगी.

सीएम नीतीश कुमार ने भी जताया था दुख

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हादसे के बाद कहा था कि वैशाली में हुई भीषण सड़क दुर्घटना बेहद दर्दनाक है. सीएम ने हादसे में जान गंवाने वालों को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की थी. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए थे. वहीं, हादसे के बाद बिहार बीजेपी की ओर से भी शोक संवेदना व्यक्त की गई थी.

Advertisement

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि बिहार के वैशाली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Advertisement
Advertisement