बरेली में करोड़ों की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. संघर्ष के दौरान घंटों चली मारपीट और फायरिंग में कई लोग घायल हो गए. भू- माफियाओं में संघर्ष और कई राउंड फायरिंग के चलते सड़क पर लोगों की आवाजाही बंद रही. साथ ही एक शख्स ने दूसरे पक्ष को खदेड़ते वक्त एक व्यक्ति को रौंद दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के पीलीभीत स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. एक पक्ष जब जमीन पर कब्जा करने पहुंचा तो जमीन पर कब्जे वाले पक्ष ने उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने 2 जेसीबी मशीनों में आग लगी दी. वहीं, मौके पर काम कर रहे लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेखौफ भू-माफिया एक-दूसरे में सड़क के बीचो-बीच फायरिंग करते हुए पथराव कर रहे हैं. साथ ही एक अन्य शख्स अपनी कार से दूसरे पक्ष के लोगों को खदेड़ते हुए एक व्यक्ति को रौंद दिया और कार को नाले में कूदा दिया.
इस घटना के बारे में एक पक्ष का कहना है कि करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों हथियार के साथ मौके पर पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है.