जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के लाल चौक के अमीरा कडाल इलाके में रविवार को ग्रेनेड अटैक हुआ है. इस हमले में 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों की हालत स्थिर बताई जाती है.
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के लाल चौक में एक संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. आतंकी ने पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया. सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले में हुए इस हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों का उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आजतक से बात करते हुए एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में 20 लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले भी आतंकियों ने लाल चौक पर हमला किया था. आतंकियों के हमले में तब एक जवान समेत तीन लोग घायल हो गए थे. तब भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था. उस वक्त ग्रेनेड सड़क किनारे गिरकर फटा था.
गांदरबल में एक आतंकी गिरफ्तार
गांदरबल पुलिस ने एक आतंकी को पकड़ने का दावा किया है. गांदरबल पुलिस के मुताबिक शुहामा नागबल के करीब गांदरबल पुलिस, 24 आरआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 115 बटालियन के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को पकड़ा है. पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद अल्ताफ वानी बताया जा रहा है. अल्ताफ शोपियां का निवासी बताया जाता है.