scorecardresearch
 

दिल्ली: TMC विधायक की पत्नी से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, एक नाबालिग भी था शामिल

एक आरोपी 24 साल का राहुल है तो दूसरा 12 साल का नाबालिग लड़का. दोनों ने पूछताछ में विधायक की पत्नी से लूट की बात कबूली. आरोपियों की निशानदेही पर लूट का 1 लाख 40 हजार कैश, गोल्ड चेन, क्रेडिट कार्ड बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी से हुई थी लूटपाट
विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी से हुई थी लूटपाट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TMC विधायक की पत्नी से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार
  • लूट के 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए

दिल्ली में पूर्व राज्यसभा सांसद और टीएमसी के मौजूदा विधायक विवेक गुप्ता (TMC MLA Vivek Gupta) की पत्नी से जो लूटपाट हुई थी, उसके आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विवेक गुप्ता की पत्नी संग डिफेंस कालोनी इलाके में 23 जुलाई को लूटपाट हुई थी. दोनों ठक-ठक गैंग के बदमाश बताए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद किए.

Advertisement

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद ब्लैक रंग की मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी. वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे, तब पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया.

लूटपाट में 12 साल का लड़का भी शामिल

पूछताछ के बाद मिली जानकारी के मुताबिक, एक आरोपी 24 साल का राहुल है तो दूसरा 12 साल का नाबालिग लड़का. दोनों ने पूछताछ में विधायक की पत्नी से लूट की बात कबूली. आरोपियों की निशानदेही पर लूट का 1 लाख 40 हजार कैश, गोल्ड चेन, क्रेडिट कार्ड बरामद कर लिया गया है.

23 जुलाई को हुई थी लूटपाट

23 जुलाई को दोपहर तकरीबन सवा दो बजे पत्नी कनिका गुप्ता अपनी टोयोटा करोला कार से डिफेंस कालोनी इलाके से गुजर रही थीं. कार ड्राइवर चला रहा था तभी अचानक एक बाइक सवार ने ड्राइवर को कहा कि उसकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है. बाइक सवार ने दो बार इशारा करके टायर पंचर होने की बात कही, जिसके बाद ड्राइवर कार को रोकर चेक करने के लिए उतरा. ड्राइवर के साथ विधायक की पत्नी कनिका भी कार से बाहर आ गईं. इसी दौरान, पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने कनिका गुप्ता के चेहरे पर स्प्रे किया और जब तक ड्राइवर और कनिका कुछ समझ पाते, बदमाश कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement