scorecardresearch
 

तलाकशुदा महिलाओं से फ्रेंडशिप, भरोसा जीतकर की लाखों रुपए की धोखाधड़ी

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो तलाकशुदा महिलाओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था. इसके बाद उनका भरोसा जीतकर रुपयों की ठगी करता था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

तलाकशुदा महिलाओं से सोशल मीडिया पर संपर्क कर उन्हें फंसाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिलाओं के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई. घटना की शिकायत मिलने के बाद ठाणे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी ने ने नवी मुंबई सहित अन्य शहरों में भी कई तलाकशुदा महिलाओं को जालसाजी का शिकार बनाया है. उनसे रुपए ठगे हैं. ठगी के मामले की शिकायत पुलिस को मिली थी. 

पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान राजेश उर्फ रूपेश देशमुख के रूप में की गई है. वह ठाणे शहर पुलिस के मनोहर अव्हाड ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर कलवा पुलिस स्टेशन लाया गया है. यह जालसाज उन महिलाओं को शिकार बनाता था, जो तलाकशुदा हैं.

फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं से करता था दोस्ती

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी अपना नाम बदलकर सोशल मीडिया पर आईडी बना लेता था, इसके बाद तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती करता था. आरोपी खुद को भी तलाकशुदा बताता था. 

जब महिलाएं उसकी बात पर भरोसा कर लेती थीं, इसके बाद वह उनसे रुपए की ठगी करना शुरू कर देता था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

(रिपोर्टः विक्रांत)

Advertisement
Advertisement