scorecardresearch
 

बिस्तर पर पेशाब करने से गुस्सा थी सौतेली मां, पिटाई से हुई साढ़े तीन साल के बेटे की मौत

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक महिला ने अपने साढ़े तीन साल के सौतेले बेटे को लात-घूंसों से इतना मारा कि वह बेहोश हो गया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सौतेली मां ने तीन साल के बच्चे को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. महिला इस बात से नाराज हो गई थी कि बच्चा ज्यादा रो रहा था और उसने बिस्तर पर पेशाब कर दिया था. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्चे की सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला डोंबिवली पूर्व के गोग्रासवाड़ी इलाके का है. डोंबिवली पाथर्ली में सीताबाई निवास में रहने वाले संजय की पहली पत्नी का निधन हो गया था. संजय के पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं. पत्नी की मृत्यु के बाद उसने अपने बच्चों की देखभाल के लिए अंतिमा देवी नाम की महिला के साथ पुनर्विवाह किया.

अंतिमा देवी ने भी संजय से दूसरा विवाह किया था. अंतिमा का पहला पति शराब पीता था और परेशान करता था, इसलिए तंग आकर उसने पति को छोड़ संजय से शादी की. अंतिमा देवी के पहले पति से तीन बच्चे भी हैं. संजय के साथ उसके दो बच्चे रहते थे. अंतिमा देवी के साथ उसका एक बेटा रह रहा था. अंतिमा देवी अपने बेटे और अपने दूसरे पति के दो बच्चों की देखभाल कर रही थी.

Advertisement

चुप नहीं हो रहा था बच्चा तो सौतेली मां को आ गया गुस्सा

अंतिमा का साढ़े तीन साल का सौतेला बेटा ज्यादा रो रहा था, उसने बिस्तर पर ही पेशाब कर दी थी. इस वजह से अंतिमा देवी ने उसे खूब पीटा. साढ़े तीन साल के बच्चे को डंडे और तार से बेरहमी से पीटा. इससे बच्चा बेहोश हो गया. उसे केडीएमसी के शास्त्री नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कार्तिक की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. शहर में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. बच्चे की सौतेली मां अंतिमा देवी के खिलाफ तिलक नगर थाने में बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या का मामला दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement