scorecardresearch
 

Delhi: बदमाशों ने 9 गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस ने कहा- फोर्स नहीं है, दो दिन बाद करेंगे मामले की जांच 

बुधवार देर रात सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक साथ 9 टूव्हीलर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
पुलिस की लापरवाही के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.
पुलिस की लापरवाही के बाद स्थानीय लोगों में रोष है.

बुधवार देर रात सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक साथ 9 टूव्हीलर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं.

Advertisement

हादसे के तुरत बाद तरुण नाम के युवक ने बाल्टी से पानी डालना शुरू कर दिया. अगर थोड़ी देर हो जाती, तो दर्जनों घर जलकर खाक हो सकते थे और कई लोग भी जिंदा जल जाते. सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके के सीसीटीवी फुटेज में 25 और 26 जनवरी की दरमियानी रात दो अज्ञात बदमाशों को देखा जा सकता है.

आनंद पर्वत के पंजाबी बस्ती की गली नंबर पांच में घरों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों के ऊपर दोनों युवकों ने पहले पेट्रोल डाला. इसके तुंरत बाद उसमें आग लगाकर फरार हो गए. सीसीटीवी में दोनों युवको की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि दोनों ने चेहरा मफलर से लपेट रखा था.

खाना बना रहे तरुण ने पानी डालकर बुझाई आग 

वारदात के कुछ सेकेंड बाद आग तेजी से फैलने लगी. तरुण ने कहा कि मैं खाना गरम कर रहा था, तभी बाहर तेज रोशनी दिखी. मैं दौड़कर बाहर निकाल, तो देखा कि गाड़ियों में आग लगी हुई थी. तुरंत चिल्लाते हुए घर से बाल्टी में पानी निकालकर आग बुझानी शुरू कर दी. जब लोगों ने शोर सुना, तो घर से बाहर निकल आए. 

Advertisement
स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है, लेकिन अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है.

पुलिस ने कहा फोर्स की है कमी, अभी नहीं आ पाएंगे  

अगर, समय रहते अगर तरुण ने आग नहीं बुझाई होती, तो आस-पास के कई घर आगे चपेट में आ जाते और कई लोग नींद में ही जिंदा जल सकते थे. वारदात के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मगर, पुलिस ने 26 जनवरी का हवाला दिया. कहा कि फोर्स की कमी है, लिहाजा दो दिन बाद मामले की जांच की जाएगी. 

लापरवाही की वजह से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष  

पुलिस के इस रवैये से नाराज इलाके के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पुलिस पर लापारवाही बरतने का आरोप लगाया. स्थानीय निवासी हिना ने कहा कि घरों में आग लग सकती थी. यहां पर छोटे-छोटे मकान हैं. घरो में सिलेंडर गैस भी हैं. नेहा गौतम ने बताया कि अगर पांच मिनट तक कोई ध्यान नहीं देता, तो पूरी गली शमशान बन गई होती. अशोक का कहना है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जबकि हर जगह कैमरा लगा हुआ है. 

(इनपुट- आनंद कुमार)

Advertisement
Advertisement