scorecardresearch
 

बिहार: PhonePay पर लिए रिश्वत के पैसे, WhatsApp चैट लीक होते ही एक्शन

बिहार के वैशाली में एक पुलिसकर्मी पर जबरन पैसा वसूली का आरोप लगा. धनुषी के रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई कि थानेदार गौरव श्रीवास्तव उनसे जमीन के एक सौदे के लिए जबरन पैसा मांग रहे हैं. जैसे ही शख्स ने इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों को की तो मामले की जांच शुरू कर दी गई. थानेदार के खिलाफ सभी आरोपी साबित होते ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जमीनी सौदे में जबरन पैसा वसूलने का आरोप
  • SP ने तुरंत प्रभाव से किया थानेदार को सस्पेंड

बिहार के वैशाली में हैरान कर देने वाला एक वाकया सामने आया है, जहां एक थानेदार को अपनी ही चालाकी के चलते नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. मामला वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र का है. दरअसल, यहां एक फरियादी ने पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक थानेदार उनसे रिश्वत मांग रहे हैं.

Advertisement

धनुषी के रहने वाले बिट्टू ने आरोप लगाया था कि जमीन के एक सौदे में थानेदार गौरव श्रीवास्तव जबरन उससे पैसे मांग रहे हैं. थानेदार की इस हरकत से परेशान होकर शख्स ने उनके खाते में कुछ पैसे भी ट्रांसफर कर दिए थे. लेकिन थानेदार उनसे और भी ज्यादा पैसा मांग रहे थे. शख्स ने बताया कि थानेदार गौरव पैसे मांगने के लिए वह हमेशा उसे Whatsapp पर ही फोन करते थे. ताकि उनकी बातें रिकॉर्ड ना की जा सकें.

4 जनवरी को पैसे किए थे ट्रांसफर
शख्स ने बताया कि थानेदार गौरव श्रीवास्तव के PhonePay अकाउंट में उसने 04 जनवरी को पैसे भेजे. लेकिन वह और भी ज्यादा पैसों की डिमांड करने लगे. शख्स ने परेशान होकर इसकी शिकायत बड़े पुलिस अधिकारियों को कर दी. बकायदा शख्स ने Whatsapp कॉल और मैसेज के भी पूरे सबूत उनके सामने दिखाए.

Advertisement

SP मनीष  ने किया थानेदार को सस्पेंड
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले पर एक्शन लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी. हाजीपुर SDPO राघव दयाल को थानेदार के खिलाफ मिली शिकायत की जांच सौपी गई. जांच शुरु हुई तो थानेदार पर लगाए गए सभी आरोप सही साबित हुए. वैशाली के SP मनीष ने थानेदार को तुरंत निलंबित करते हुए थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. SP मनीष कहा कि थानेदार की इस करतूत से पुलिस महकमे की छवि खराब हुई है. इसलिए उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement