scorecardresearch
 

पत्नी को दी गाली तो युवक ने गोली मारकर की फाइनेंसर की हत्या, गिरफ्तार

जीटीबी एनक्लेव पुलिस ने फाइनेंसर हरीश भाटी की हत्या में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में गगन जैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 11 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटीबी एनक्लेव में एक युवक को गोली मार दी गई है. पुलिस उसे जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
CCTV में कैद आरोपी
CCTV में कैद आरोपी

दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव पुलिस ने फाइनेंसर हरीश भाटी की हत्या में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में गगन जैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

Advertisement

दरअसल, 11 नवंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटीबी एनक्लेव में एक युवक को गोली मार दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जीटीबी अस्पताल ले गई. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक फाइनेंस का कारोबार करता है. लोगों को पैसे उधार देता था.

इसके बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांच की. इससे आरोपी की पहचान जनता फ्लैट्स जीटीबी एन्क्लेव के रहने वाले 40 साल के गगन जैन के रूप में हुई. उस पर पहले भी अपराध के 4 मामले दर्ज हो चुके हैं. गगन को गिरफ्तार करने पुलिस घर पहुंची, तो वहां ताला लगा था.

आरोपी ने ब्याज पर लिए थे रुपए 

गगन का फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था. जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से गगन की लोकेशन पता करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो मृतक हरीश भाटी उर्फ सोनू को पिछले कई सालों से जानता है.

Advertisement

उसे जुआ खेलने की आदत है. उसने हरीश से 40 हजार रुपए उधार लिए थे. इसके बदले में वो हर महीने 4 हजार रुपए ब्याज लेता था. ब्याज लेने के बावजूद हरीश नशे में बदतमीजी करता था और गाली देता था.

रातभर पी शराब, सुबह मार दी गोली 

आरोपी गगन के मुताबिक, हरीश ने कई बार उसकी पिटाई भी की थी. वह पत्नी के बारे में गंदी-गंदी बात कहता था. पत्नी को गाली देने पर गगन आग बबूला हो गया थ. इसके बाद उसने ने हरीश की हत्या करने का फैसला किया. 10 नवंबर की पूरी रात उसने शराब पी और सुबह पार्क में हरीश को गोली मार दी. हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement