मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आम लोगों के साथ पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. हरदा की नई और पुरानी पुलिस लाइन में गुरुवार रात को चोरों ने धावा बोला. इस दौरान डीएसपी सहित 13 पुलिस वालों के सरकारी क्वार्टर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की गई. घटना के बाद से पुलिस लाइन में हंगामा मचा हुआ है. वहीं, चर्चा हो रही है कि जब पुलिस की चोरों से नहीं बच पा रही है तो आम जनता का क्या ही होगा.
दरसअल, हरदा जिले में चोरों के हौसले ज्यादा ही बुलंद हैं. ऐसा लग रहा है कि आम लोगों के साथ पुलिस खुद भी इनके आतंक से सुरक्षित नहीं है. क्योंकि हरदा की नई और पुरानी पुलिस लाइन में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने धावा बोला.
13 पुलिस क्वार्टर के ताले तोड़े
हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल के मुताबिक अजाक्स के डीएसपी सहित 13 पुलिस वालों के सरकारी क्वार्टर में चोरी की वारदात की गई. छोटी हरदा के पास बनी नई पुलिस लाइन के क्षिप्रा के ब्लाक के 4, ताप्ती 3, बेतवा 1, सिंध में 1 क्वार्टर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है.
वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर सहित अन्य तीन पुलिस वालों के घरों के ताले टूटे है. इस मामले को लेकर एसपी का कहना है कि 8-9 मकानों के ताले टूटे हैं, जबकि 3-4 मकान में चोरी हुई है. कुल 5-6 लाख की चोरी हुई है.
एसपी के बयान उलट जिन पुलिसकर्मियों के क्वार्टरों में चोरी हुई है. उनका कहना है कि चोर करीब 12 लाख रुपये का कीमती सामान और कैश लेकर गए हैं.
डॉग स्क्वायड को बुलाया
पुलिस ने चोरी की घटना के बाद मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. जिन घरों में चोरी हुई, वहां पुलिस के स्निफर डॉग ने एक-एक सामान को सूंघा. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है.
यहीं से होता है जिले की पुलिस का संचालन
पुलिस लाइन को हरदा शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, क्योंकि पुलिस के सिपाही से लेकर बड़े अधिकारी तक वहां रहते हैं. पूरे जिले की पुलिस का संचालन भी पुलिस लाइन से ही होता है. ऐसे में पुलिस लाइन में सिपाहियों सहित अन्य अधिकारियों के क्वार्टर के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
चोरों ने चुनौती दी है - एसपी हरदा
घटना के बाद हरदा एसपी मनीष अग्रवाल ने कहा कि चोरों ने हमें चैलेंज किया है. चोरों ने पुलिस को सॉफ्ट टारगेट समझकर पुलिस लाइन के आवासों में चोरी की है. इनको पता होगा कि ज्यादातर पुलिस कर्मचारी नाइट ड्यूटी में होते हैं. उसी का फायदा चोरों ने उठाया और कुछ घरों के ताले तोड़कर लगभग 5 लाख रुपए के सामान की चोरी की है.
पुलिस लाइन में चोरी होने की घटना को 24 घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है. मगर, हरदा पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस अभी तक चोरों के बारे में जानकारी नहीं लगा सकी है.