scorecardresearch
 

Madhya Pradesh : 32 कैरेट का हीरा चोरी होने से मचा हड़कंप, डेढ़ करोड़ बताई गई कीमत

पन्ना में 30-32 कैरेट का हीरा चोरी होने की बात सामने आई है. खदान संचालक का कहना है कि मेरे मजदूर को मिला हीरा खेत मालिक ने देखने के लिए लिया था. मगर, अब लौटा नहीं रहा है. चोरी गए हीरे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. मुझे मेरा हीरा वापस चाहिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

देश दुनिया मे बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरा चोरी होने का मामला सामने आया है. दहलान चौकी स्थित हीरा खदान में लगभग 32 कैरेट का बेशकीमती हीरा चोरी होने का मामला सामने आने से खनिज विभाग में हड़कंप मचा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार उदय प्रकाश त्रिपाठी हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर दहलान चौकी में जयपाल सिंह पाल उर्फ बड़े नाना के खेत में खदान संचालित कर रहे थे. 

15 नवंबर को उनके मजदूर राजा कौंदर को 32 कैरेट का हीरा मिला था. जिसे खेत मालिक जयपाल के रिश्तेदार महिपाल पाल उर्फ छोटे नाना ने देखने के लिए ले लिया था.

महिपाल हीरे को अपने साथ लेकर चला गया था. जब खदान संचालक उदय प्रकाश को हीरे के बारे में उससे पूछा तो उसने कुछ भी बताने से मना किया दिया था.

मगर, मजदूर ने उदय को बताया कि हीरा महिपाल के ही पास है. बार-बार पूछने के बाद भी हीरे के संबंध में महिपाल के कुछ भी नहीं बताने के बाद परेशान होकर खदान संचालक उदय ने उसकी शिकायत खनिज अधिकारी कार्यालय में की.

Advertisement

शिकायत मिलने के बाद खनिज अधिकारी रवि पटेल जयपाल के घर पहुंचे.  सबसे पहले तो जयपाल को पकड़ा. टीम को देख कमरे में छुपे महिपाल को गेट तोड़ कर पकड़ा. हालांकि, दोनों का कहना है कि हम निर्दोष हैं.

यह है खदान संचालक का कहना

बीती 9 नवंबर को जयपाल से उसके खेत का पट्टा बनवाया था, जिसमें काम चल रहा है. इस खदान में करीब 30-32 कैरेट का हीरा मेरे मजदूर को मिल था. उससे वह हीरा खेत महिपाल ने ले लिया था और अब वह उसे लौटा नहीं रहा है. हमने खनिज अधिकारी को इस बात की लिखित शिकायत की है. मेरी मांग है कि मामले की जांच हो और मुझे हीरा वापस मिले. 

यह है मजदूर का कहना

श्रमिक राजा कौंदर का कहना है कि मुझे खेत में हीरा मिला था. महिपाल भी वहीं मौजूद था. मुझसे यह कहकर हीरा ले लिया कि देखकर वापस करता हूं. मगर, वह हीरा लेकर खेत से चला गया था. मुझसे कहा था कि इस बारे खदान को दिखाया तो कहने लगा कि पत्थर गिरा है. मुझसे कहने लगे कि इसके बारे में त्रिपाठी को नहीं बताना.

क्या बोले खनिज खनिज अधिकारी रवि पटेल

खनिज खनिज अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि हीरा चोरी होने के मामले पर लिखित शिकायत खनिज संचालक उदय प्रताप त्रिपाठी ने की थी. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हमने जयपाल और उसके रिश्तेदार महिपाल को पकड़ा है. उनके बयान लिए गए हैं.

Advertisement

खनिज अधिकारी ने आगे कहा कि मामला कलेक्टर महोदय को सौंपा जाएगा और जरूरत पड़ी तो पुलिस में भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. करीब 30 से 32 कैरेट का हीरा गायब होने की बात कही जा रही है. इस हीरे की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. 

 

Advertisement
Advertisement