scorecardresearch
 

मंदिर में गहने चुराने घुसा चोर, बाहर निकलते समय खिड़की में फंस गया, Video Viral

श्रीकाकुलम जिले के एक मंदिर में चोरी करने के बाद चोर भागते समय खिड़की के छेद में फंस गया और ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
मंदिर में चोरी के बाद भागते समय खिड़की में फंस गया चोर (फोटो- वायरल वीडियो)
मंदिर में चोरी के बाद भागते समय खिड़की में फंस गया चोर (फोटो- वायरल वीडियो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदिर में में चोरी करने पहुंचा चोर
  • चोर को मिल गई 'ऑन स्पॉट 'सजा'
  • भागते समय खिड़की में फंस गया चोर

आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां पर चोर चोरी करने में तो सफल रहा लेकिन भाग नहीं पाया और खिड़की के छेद में फंस कर रह गया. जिसके बाद उसके चोरी किए गए जेवरात भी उसके हाथ से नीचे गिर और ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.   

Advertisement

चोर की पहचान 30 साल के पापा राव के तौर पर हुई. बताया जा रहा है कि पापा राव को शराब पीने की बुरी लत है. जिसकी वजह से वो चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मंगलवार को उसने मंदिर की छोटी सी खिड़की तोड़ी. फिर भगवान की मूर्ति और सोने के गहने लूट लिए और भागते समय खिड़की के छेद में फंस गया और भाग नहीं पाया. 

ग्रामीणों का कहना है कि खिड़की के छेद में फंसने के बाद चोर बुरी तरह से घबरा गया और जोर- जोर से चिल्लाने लगा. उसकी चिल्लने की आवाज सुनकर गांव वाले उसे बचाने दौड़े और देखा कि वो छेद में फंसा हुआ है. इसके बाद पूरा मामला खुला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इससे पहले पापा राव ने अपने घर से गैस सिलेंडर चुराया था. 

 

 

Advertisement
Advertisement