आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां पर चोर चोरी करने में तो सफल रहा लेकिन भाग नहीं पाया और खिड़की के छेद में फंस कर रह गया. जिसके बाद उसके चोरी किए गए जेवरात भी उसके हाथ से नीचे गिर और ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
चोर की पहचान 30 साल के पापा राव के तौर पर हुई. बताया जा रहा है कि पापा राव को शराब पीने की बुरी लत है. जिसकी वजह से वो चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मंगलवार को उसने मंदिर की छोटी सी खिड़की तोड़ी. फिर भगवान की मूर्ति और सोने के गहने लूट लिए और भागते समय खिड़की के छेद में फंस गया और भाग नहीं पाया.
ग्रामीणों का कहना है कि खिड़की के छेद में फंसने के बाद चोर बुरी तरह से घबरा गया और जोर- जोर से चिल्लाने लगा. उसकी चिल्लने की आवाज सुनकर गांव वाले उसे बचाने दौड़े और देखा कि वो छेद में फंसा हुआ है. इसके बाद पूरा मामला खुला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इससे पहले पापा राव ने अपने घर से गैस सिलेंडर चुराया था.