scorecardresearch
 

Sonipat: ठंड बढ़ते ही चोर हुए सक्रिय, घरों से लाखों के गहने और कैश चोरी

सोनीपत में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. चोर पॉश इलाकों में कबाड़ी या चाबी बनाने वाला बनकर घूम रहे हैं. जो बुजुर्ग या अकेली महिला को देखकर बहाने से घर में घुसते हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इन चोरों ने 1 दिन में दो घरों में लाखों के गहने और कैश चोरी की.

Advertisement
X
एक दिन दो घरों से लाखों रुपयों की चोरी
एक दिन दो घरों से लाखों रुपयों की चोरी

हरियाणा के सोनीपत जिले में ठंड के मौसम में चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिला है. चोर इलाके में कबाड़ी और ताले चाबी बनाने वाला बनकर पॉश इलाकों में घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Advertisement

एक ऐसा ही मामला सोनीपत के सेक्टर 14 व आदर्श नगर से सामने आया है. यहां चोरी की दो घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस ने बताया कि जब कोई बुजुर्ग या इन्हें अपने घर पर अलमारी व अन्य समान ठीक करवाने के लिए बुलाता तो ये लोग चोरी कर फरार हो जाते. 

पुलिस ने बताया कि चोरों ने आदर्श नगर में बने एक घर में करीब छह से सात तोला सोना चुराया. इसके बाद सेक्टर 14 में पहुंचे जहां चोरो ने इसी तरीके से 16 तोले के गहने चुराए. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अलमारी ठीक करवाने के लिए दो युवकों को घर बुलाया था. जिसके बाद उनकी अलमारी में रखा लाखों रुपये का सोना चुरा लिया गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी है. 

Advertisement

इस पूरे मामले में सिटी एसीपी रमेश कुमार ने बताया कि आदर्श नगर व सेक्टर 14 के एक मकान में ताले चाबी बनाने वाले चोर गिरोह ने लाखों रुपये के गहने  चुराए.  

पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा सोनीपत की जनता से अपील कर रही है कि वह फेरी लगाने वालों को अपने घरों में ना घुसने दें और घर बंद करके रखें. 

Advertisement
Advertisement