हरियाणा के सोनीपत जिले में ठंड के मौसम में चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिला है. चोर इलाके में कबाड़ी और ताले चाबी बनाने वाला बनकर पॉश इलाकों में घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
एक ऐसा ही मामला सोनीपत के सेक्टर 14 व आदर्श नगर से सामने आया है. यहां चोरी की दो घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस ने बताया कि जब कोई बुजुर्ग या इन्हें अपने घर पर अलमारी व अन्य समान ठीक करवाने के लिए बुलाता तो ये लोग चोरी कर फरार हो जाते.
पुलिस ने बताया कि चोरों ने आदर्श नगर में बने एक घर में करीब छह से सात तोला सोना चुराया. इसके बाद सेक्टर 14 में पहुंचे जहां चोरो ने इसी तरीके से 16 तोले के गहने चुराए. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अलमारी ठीक करवाने के लिए दो युवकों को घर बुलाया था. जिसके बाद उनकी अलमारी में रखा लाखों रुपये का सोना चुरा लिया गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी है.
इस पूरे मामले में सिटी एसीपी रमेश कुमार ने बताया कि आदर्श नगर व सेक्टर 14 के एक मकान में ताले चाबी बनाने वाले चोर गिरोह ने लाखों रुपये के गहने चुराए.
पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा सोनीपत की जनता से अपील कर रही है कि वह फेरी लगाने वालों को अपने घरों में ना घुसने दें और घर बंद करके रखें.