scorecardresearch
 

आगरा के थाने से 25 लाख रुपये की चोरी, चाय पीने गया था ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी

लीक से हटकर चोरी के कई क‍िस्से मशहूर हैं लेक‍िन यूपी के आगरा से चोरी का ऐसा मामला सामने आया है ज‍िसने लोगों का भरोसा ही ह‍िलाकर रख द‍िया है. चोर ने थाने के मालखाने से ही 25 लाख रुपये चुरा ल‍िए और वहां तैनात पुल‍िसकर्मी को खबर तक नहीं लगी.

Advertisement
X
इस थाने से चोरी हो गए 25 लाख रुपये.
इस थाने से चोरी हो गए 25 लाख रुपये.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी
  • थाने में चोरी से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
  • पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे

यूपी में आगरा के थाना जगदीशपुरा में चोरी हो गई है. थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हो गए है. मालखाने से चोरी की सनसनीखेज वारदात के बाद थाने हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सुबह माल खाने की ड्यूटी पर तैनात हेड मुहर्रिर चाय पीने गया था. जब वह वापस लौटा तो उसे चोरी होने का संदेह हुआ. पुलिसकर्मी ने जांच की तो उसके होश उड़ गए. जांच में पता चला कि मालखाने में रखे 25 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं.

जानकारी होते ही एसपी सिटी के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं.

थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. थाने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. 

एसपी सिटी आगरा का कहना है कि थाने का हेड मोहर्रिर चाय पीने गया था. वापस लौटा तो उसे संदेश हुआ. जांच करने पर पता चला कि थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हो गए हैं. रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इनपुट- आगरा से अरव‍िंंद शर्मा की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement