scorecardresearch
 

जामताड़ा: ATM मशीन उखाड़कर बोलेरो से ले गए चोर, रास्ते में हो गया एक्सीडेंट, फिर...

ATM Machine Loot: जामताड़ा (Jamtara, Jharkhand) यूं तो साइबर फ्रॉड हब के रूप में देश में कुख्यात है. लेकिन इस बार ये किसी और वजह चर्चा में है. दरअसल, यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब सीधे ATM लूटने पर उतर आए हैं.

Advertisement
X
जामताड़ा में ATM मशीन उखाड़ ले गए चोर
जामताड़ा में ATM मशीन उखाड़ ले गए चोर

झारखंड का जामताड़ा (Jamtara, Jharkhand) यूं तो साइबर फ्रॉड हब के रूप में देश में कुख्यात है. लेकिन इस बार ये किसी और वजह से चर्चा में है. दरअसल, यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो अब सीधे ATM लूटने पर उतर आए हैं. बीते दिन यहां कुछ अज्ञात लोगों ने ATM मशीन को ही उखाड़ लिया और अपनी गाड़ी में लादकर फरार हो गए. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की जामताड़ा के कालाझरिया कर्माटांड़ थाना क्षेत्र की है. जहां बोलेरो गाड़ी से आए अपराधियों ने ATM मशीन की ही चोरी कर डाली. इस घटना से हड़कंप मच गया. अपराधियों ने पहले तो ATM मशीन को उखाड़ा फिर उसे बोलेरो में लादकर मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गए. 

पुलिस ने बताया कि एसबीआई ब्रांच के बगल में एक ATM था. रात में SBI के इस ATM को अज्ञात अपराधियों ने उखाड़ कर बोलोरो गाड़ी में लोड किया और फरार हो गए. हालांकि, मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उखाड़े गए ATM को नारायणपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. साथ ही उस बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिसमें ATM लादकर अपराधी भागे थे. 

बोलेरो से भागे थे बदमाश

जिले के एसपी अनिमेष नथानी के मुताबिक, धरपकड़ में मौके का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले. अभी कोई गिरफ्त में नहीं आया है. लेकिन जल्द ही वो पुलिस की पकड़ में होंगे. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की पार्टी को जैसे ही लूट की सूचना मिली वो एक्टिव हो गई. पुलिस टीम ने अपराधी की गाड़ी का पीछा किया. इसी बीच अपराधियों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिससे वो ATM और अपनी गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement