scorecardresearch
 

यूपी: खरबूजों की चोरी करने आए चोरों ने खेत मालकिन पर कर दी फायरिंग, महिला की मौत

इटावा में थाना सिविल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक खेत में खरबूजों की चोरी करने आए अज्ञात चोरों ने खेत मालकिन पर ही गोली चला दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
मौके पर पहुंची इटावा पुलिस
मौके पर पहुंची इटावा पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव के ही एक युवक ने खेत में चोरी की दी थी जानकारी
  • महिला और पति खेत पर पहुंचे तो चोरों ने कर दी फायरिंग
  • सीने पर गोली लगने से महिला की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कानून-व्यवस्था का खौफ बदमाशों के मन में है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता. इटावा में थाना सिविल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक खेत में खरबूजों की चोरी करने आए अज्ञात चोरों ने खेत मालकिन पर ही गोली चला दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जो आंगनवाड़ी में भी करती थी. पुलिस ने इस मामले में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

मामला इटावा जिले में आने वाले नगला पीर गांव का है जहां सुधा नाम की महिला को फोन पर सूचना मिली कि कुछ लोग उसके खरबूजों के खेत से खरबूजे तोड़ रहे हैं. मृतक सुधा के भाई राजकुमार ने आजतक को बताया कि इसके बाद महिला तुरंत अपने पति के साथ खेत पर पहुंची, जहां चोर खरबूजे की चोरी कर रहे थे.

क्लिक करें:बिहार: बदसलूकी कर रहे अफसर का VIDEO बनाने लगी लड़की, CO ने जड़ा थप्पड़

खेतों में छुपे अज्ञात चोरों ने महिला और उसके पति पर गोली चला दी. जिसमें से एक गोली महिला के सीने पर जाकर लग गई. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. राजकुमार ने बताया है कि उसकी बहन और बहनोई को गांव के ही एक युवक ने फोन पर बताया था कि उनके खेत में कुछ अज्ञात चोर खरबूजे चुरा रहे हैं.

Advertisement

जैसे ही महिला ने चोरों को देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक गोली उसके सीने में जा लगी, महिला की वहीं मृत्यु हो गई.

मृतक महिला सुधा
मृतक महिला सुधा

इस मामले पर इटावा के एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि यह घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला पीर की है महिला को गोली मारने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जाकर घटनास्थल का मुआयना किया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- अमित तिवारी 

 

Advertisement
Advertisement