scorecardresearch
 

UP: खिड़की तोड़कर बैंक में घुसे चोर, तिजोरी काटकर ले गए 30 लाख रुपये

लखमीपुर खीरी की नवीन मंडी में मौजूद सहकारी बैंक में चोरी हुई है. चोर बैंक के बाथरूम की खिड़की तोड़कर दाखिल हुए. फिर स्ट्रांग रूम में घुसकर तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें से 30 लाख रुपये चुराकर भाग निकले. सोमवार सुबह जब बैंक खुला, तो घटना की जानकारी लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
चोरी के बाद बैंक में जांच करते पुलिसकर्मी.
चोरी के बाद बैंक में जांच करते पुलिसकर्मी.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की सहकारी बैंक में चोरी की घटना सामने आई है. बैंक की तिजोरी काटकर चोर उसमें रखे 30 लाख रुपये चुराकर भाग निकले. सुबह जब बैंक खुला, तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. वह अब मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, लखमीपुर खीरी के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की नवीन मंडी स्थल में जिला सहकारी बैंक की शाखा है. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बैंक में चोरी हुई. खिड़की के रास्त बैंक में घुसे चोरों ने गैस कटर से तिजोरी को काटा और उसमें रखे तीस लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

सोमवार सुबह करीब 10 बजे बैंक खुलने का समय हुआ. बैंक कर्मचारी ने जैसे ही बैंक खोला, उसकी आंखे फटी रह गईं. उनसे देखा की खिड़की टूटी हुई है फिर जब उसने तिजोरी देखी, तो पता चला कि वह खाली थी. तुरंत ही कर्मचारी ने इसकी जानकारी पुलिस और बैंक मैनेजर को दी.

खिड़की से घुसे चोर, कटर वहीं छोड़कर हुए फरार

बैंक में लाखों की चोरी की खबर पाकर मौके पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि बाथरूम की खिड़की तोड़कर चोर बैंक के अंदर आए थे. इसके बाद गैस कटर की मदद से तिजोरी का गेट काटा.

Advertisement

रुपये चुराने के बाद चोर गैस कटर बैंक में ही छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बैक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले लिया है. साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं.

बैंक अध्यक्ष और विधायक भी मौके पर पहुंचे  

वहीं, बैंक में हुईचोरी की जानकारी मिलने पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार और लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे. सामने आया है कि बैंक की इमारत इतनी जर्जर थी कि बैंक के अंदर दीवारों में पेड़ों की जड़ें तक बाहर निकल आई थीं.

Advertisement
Advertisement