तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक पुलिस अधिकारी पर जेल में बंद 5 आरोपियों को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. मामला अंबसमुद्रम इलाके का है. दरअसल, जेल में बंद इन सभी लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोपी चेलप्पा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और बताया कि 10 दिन पहले उसका और उसके साथियों का एक गुट के साथ झगड़ा हो गया था.
दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले थे और मारपीट की गई थी. इसी बीच पुलिस को किसी ने घटना की सूचना दे दी. चेलप्पा ने बताया कि पुलिस ने मुझे और 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए. यहां थाने में एएसपी बलवीर सिंह ने हमारी बेरहमी से पिटाई की.
चेनप्पा ने बताया, ''एएसपी ने मेरे दांतों को उखाड़ दिया. उन्होंने मेरे भाई के मुंह में पत्थर डाल दिए. उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. जिसके कारण अब मेरे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. मेरे अलावा 4 अन्य आरोपियों के भी दांतों को उखाड़ फेंका.''
उसने बताया कि एएसपी यहीं नहीं रुके. उन्होंने हमें धमकी दी कि इस बारे में हम किसी से कुछ न कहें. चेनप्पा ने बताया कि एएसपी के अलावा दो और पुलिसकर्मियों ने भी हमारे साथ मारपीट की.