scorecardresearch
 

sextortion रैकेट चलाने वाले पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार, व्यापारी से हड़पे 60 लाख कैश, गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी

सेक्सटॉर्शन के चुंगल में फंसे ट्रांसपोर्टर से 60 लाख कैश, गोल्ड, डायमंड ज्वेलरी और क्रेटा गाड़ी की वसूली करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के रहने वाले ट्रांसपोर्टर से लाखों की वसूली को अंजाम देने के बाद आरोपी 30 लाख और देने की डिमांड कर रहे थे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

दिल्ली के रहने वाले नामी ट्रांसपोर्ट से sextortion के नाम पर लाखों की अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दरअसल, पिंकी तोमर नाम की इस महिला ने अपने पति तरुण पाल के साथ मिलकर दिल्ली के रहने वाले ट्रांसपोर्टर को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई. इसके बाद उससे सेक्सटॉर्शन की अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया. 

Advertisement

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें, तो पिंकी तोमर ने अपने पति और एक अन्य के साथ मिल ट्रांसपोर्टर से 60 लाख कैश, गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी, क्रेटा गाड़ी हड़प चुके थे. इसके बाद जब वे 30 लाख रुपये की डिमांड और करने लगे, तो पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया. 

पहले बैंक में जॉब करती थी Sextortion गैंग की मास्टरमाइंड  
एसीपी ने बताया कि Sextortion गैंग की मास्टरमाइंड पहले बैंक में जॉब करती थी. इसके बाद उसने ड्राईफ्रूट बेचने की कंपनी  खोली और फिर Sextortion का रैकेट चलाने लगी. दिल्ली का रहने वाला नामी ट्रांसपोर्टर कुछ दिन पहले गुरुग्राम के होटल 32 माइलस्टोन में आया था. यहीं उसकी मुलाकात 31 साल की पिंकी तोमर से हुई.

नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, फिर बनाया वीडियो 

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की पिंकी ने उसका नंबर लिया और दो दिन बाद ही योजनाबद्ध तरीके से उसे सेक्टर 15 पार्ट 2 की कोठी में बुलाया. वहां उसे कोल्डड्रिंक में नशीला प्रदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में उसकी अश्लील वीडियो बना लिए. 

Advertisement

पुलिस पता कर रही है अब तक कितनों को बनाया है शिकार 

इसके बाद ट्रांसपोर्टर को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की वसूली को वे अंजाम दे चुके थे. पुलिस की मानें तो पिंकी तोमर नाम की यह शातिर महिला बैंक में जॉब करती थी और फिर sex Tortion का रैकेट चलाने लगी. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने पति-पत्नी और एक अन्य  को रिमांड पर ले इनकी क्राइम कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है. यह पता किया जा रहा है कि इस तरीके से पति-पत्नी ने कितने और लोगों को sextortion का शिकार बनाया है. 

Advertisement
Advertisement