scorecardresearch
 

डॉलर को रुपए में बदलने के नाम पर 5 लाख की लूट, 3 पुलिसकर्मियों समेत 7 गिरफ्तार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डॉलर को रुपए में बदलने के नाम पर एक शख्स से पांच लाख की लूट की घटना सामने आई है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
 देहरादून में डॉलर को रुपए में बदलने के नाम पर एक शख्स से पांच लाख की लूट की घटना सामने आई है.
देहरादून में डॉलर को रुपए में बदलने के नाम पर एक शख्स से पांच लाख की लूट की घटना सामने आई है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डॉलर को रुपए में बदलने के नाम पर एक शख्स से पांच लाख की लूट की घटना सामने आई है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. आरोपियों की पहचान अब्दुल रहमान (34), सलाम (32), राजकुमार (35), राजेश रावत (40), कुंदन सिंह नेगी (45) और राजेश चौहान (59) के रूप में हुई है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि ऋषिकेश के यशपाल सिंह असवाल ने सातों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून के प्रेमनगर इलाके में डॉलर को रुपए में बदलने के लिए उनकी मुलाकात आरोपियों से हुई थी. चमोली के कुंदन नेगी नामक व्यक्ति ने पीड़ित से कहा कि वो उत्तरकाशी के मोरी में कुछ लोगों को जानता है, जो 20 हजार अमेरिकी डॉलर को भारतीय रुपए में बदलना चाहते हैं.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके और नेगी के बीच करीब आठ लाख रुपए में सौदा तय हुआ. 31 जनवरी को वो 7.5 लाख रुपए लेकर झाझरा स्थित बालाजी मंदिर के पास पहुंचा. वहां नेगी के अलावा चार लोग उसका इंतजार कर रहे थे. वे जब आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी दो और लोग दिखाई दिए. उन दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया. उनमें से एक वर्दी में था, जबकि दूसरा सादे कपड़ों में था. उनके आने के बाद आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया.

Advertisement

इतना ही नहीं उन लोगों ने पीड़िता के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी की और उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया. उसमें से 2.5 लाख रुपए उसे लौटा दिए. इसके बाद सभी आरोपियों वहां से फरार हो गए. एसएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने अपराध स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस के जरिए जानकारी जुटाई. अपराध में शामिल 3 पुलिसकर्मियों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 30 हजार रुपए और 500 अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. प्रेमनगर क्षेत्र के झाझरा में इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) में तैनात अब्दुल रहमान और सलाम को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा राजकुमार, राजेश रावत, कुंदन सिंह नेगी और शिमला निवासी राजेश कुमार चौहान को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement