scorecardresearch
 

तीन बेट‍ियों ने खाया नमकीन तो होने लगी उल्ट‍ियां, तीनों की हुई मौत

यूपी के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब नमकीन जहर बन गया. एक ही परिवार के तीन बच्चियों की हालत अचानक गंभीर हो गई ज‍िसमें तीनों की मौत हो गई.

Advertisement
X
गढ्ढे में से बच्च‍ियों के शव न‍िकालती पुल‍िस.
गढ्ढे में से बच्च‍ियों के शव न‍िकालती पुल‍िस.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन बेट‍ियों ने सुबह खाया नमकीन तो होने लगी उल्टी
  • दो की पहले ही गई मौत, एक की बाद में गई जान

यूपी में रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में लाई-नमकीन खाने के बाद दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, उसकी भी मौत हो गई. 

Advertisement

परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही गड्ढा खोदकर शवों को दफन कर दिया था. जानकारी होने पर एसडीएम विनय मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे. पुलिस ने गड्ढा खोदकर शवों को बाहर न‍िकाला. इसके बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. 

नमकीन खाने के बाद होने लगी उल्ट‍ियां 

घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा इनायतुल्लापुर गांव की है. नवीन कुमार सिंह पेशे से किसान हैं. सुबह नवीन के घर की तीन बच्चियों ने लाई-नमकीन खाई थी. कुछ देर बाद तीनों को उल्टियां होने लगीं. हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान 2 बच्चियों की मौत हो गई.

परिजनों ने मृतक दोनों बच्चियों का गोकना घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया था. मृतक बच्चियों के नाम परी 9 वर्ष , पीहू 5  वर्ष हैं, जबकि विधि 7 वर्ष की अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement

एसडीएम ऊंचाहार विनय कुमार मिश्रा ने बताया क‍ि गांव में नवीन कुमार के घर में तीन बेटियों ने मिलकर नमकीन खाया. उसमें से 3 बच्चों को बहुत तेजी से उल्टी हुई. दो बच्चों की डेथ हो गई है. एक 8 साल की है और एक 4 साल की है. बीच की बेटी विधि है जिसका नाम उसका इलाज चल रहा था, उसकी भी मौत हो गई. बच्चों के डेथ का कारण वास्तव में जाने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए बॉडी को भिजवाया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement