scorecardresearch
 

स्कूल से लौट रही छात्राओं को छेड़ रहे थे मनचले, बीच सड़क पर छात्रा ने की चप्पल से पिटाई

राजस्थान के बारां में स्कूल से पढ़ाई करके लौट रही दो छात्राओं से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की. छात्राओं ने फोन करके इसकी सूचना अपने परिजनों को दे दी. जिसके बाद परिजनों ने मनचलों की पिटाई की और एक छात्रा ने भी इनकी चप्पलों से खूब पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूली बच्चों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की पिटाई
  • पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ वायरल
  • परिवार वालों के बाद छात्रा ने भी मनचलों को चप्पल से पीटा

देश में आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन राजस्थान के बारां में कुछ मनचलों को छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. यहां एक छात्रा ने बीच सड़क पर उससे छेड़छाड़ करने वाले लड़कों की चप्पलों से पिटाई कर डाली.

Advertisement

घटना सारथल थाना क्षेत्र के नारेड़ा की है. यहां दो बहनें अपने भाई के साथ अकलेरा में स्कूल से पढ़ाई करके वापस लौट रही थीं. तभी परवन की पुलिया के नजदीक कुछ बाइक सवार उनका पीछा करने लगे. साथ ही छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी भी करने लगे. मनचलों की हरकत को देखते हुए लड़कियों के भाई ने बाइक की रफ्तार कम कर दी. ताकि वो मनचले आगे चले जाएं.

छात्रा ने की मनचलों की पिटाई
लेकिन वे लोग उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहे थे. जिसके बाद बच्चों ने अपने घर पर फोन कर दिया. जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन बाइक सवार तीन मनचलों को रोककर उनकी जम कर धुनाई कर दी. बाद में एक छात्रा ने भी आगे आकर उन मनचलों की चप्पलों से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Advertisement

मनचलों को मिला अच्छा सबक
वहीं, परिवार वालों ने बताया कि उनकी दो लड़कियां और एक लड़का पढ़ाई करने अकलेरा जाते हैं. गुरुवार को जब वे लोग वापस अपनी बाइक पर आ रहे थे तो तीन मनचले उन्हें परेशान करने लगे. अब इन मनचलों को अच्छा सबक मिल गया है. हालांकि उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांगी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था शख्स
वहीं, उत्तराखंड के काशीपुर में महिला ने एक युवक को अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करते पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. महिला ने बताया कि बीती 9 फरवरी को मोहल्ला खालसा निवासी राहुल पुत्र प्रेम श्रीवास्तव मोहल्ले में ही उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. परिवार के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement