scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः बार के बाहर पहले फायरिंग, फिर धारदार हथियार से हमला, दो घायल

महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालसोपारा पूर्व के मोरगांव में रविवार शाम तीन अज्ञात नकाबपोशों ने गोलीबारी की जिसमें दो लोग घायल हो गए. यह घटना एक रेस्टोरेंट और बार के बाहर हुई. तीन हमलावरों ने दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती हमले में घायल बलराम
अस्पताल में भर्ती हमले में घायल बलराम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नालसोपारा पूर्व के मोरगांव की घटना
  • एक रेस्टोरेंट-बार के बाहर हमला हुआ
  • दो घायल, एक की हालत नाजुक बताई

महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालसोपारा पूर्व के मोरगांव में रविवार शाम तीन अज्ञात नकाबपोशों ने गोलीबारी की जिसमें दो लोग घायल हो गए. यह घटना एक रेस्टोरेंट और बार के बाहर हुई. तीन हमलावरों ने दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक यह घटना रात करीब 9 बजे की है. हमले में घायलों की पहचान बलराम गुप्ता और राजू बेल के रूप में की गई है. यह घटना नालसोपारा में तुलिंज पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुई है.
 
घायल बलराम गुप्ता ने बताया, 'हम रेस्टोरेंट के बाहर थे, उसी दौरान अचानक कुछ अज्ञात नकाबपोश लोगों ने हम पर हमला कर दिया. दो गोलियां चलाई गईं. इसमें मैं घायल हो गया और फिर नकाबपोश लोगों ने मेरे दोस्त राजू पर हमला किया. उन्होंने पीछे से हमला किया. हमलावर स्कूटर पर सवार थे.'

घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां गुप्ता की हालत स्थिर है. लेकिन एक अन्य पीड़ित राजू की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. राजू पर गोली चलाई गई और उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था.

Advertisement

तुलिंज पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र कांबली ने बताया कि हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग की. इसमें से तीन गोलियां पीड़ितों को लगी हैं. तीनों हमलावर मास्क पहने हुए थे. हम उस स्कूटर की डिटेल्स खंगाल रहे हैं जिस पर हमलावर सवार थे. 

पुलिस अफसर हमले के पीछे आपसी रंजिश मान रहे हैं. हमलावर दोनों पीड़ितों के ठिकाने के बारे में ठीक से जानते थे और लिहाजा इस तरह हमले की साजिश रची गई थी. इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. 

(जाकिर मिस्त्री के इनपुट्स के साथ)


 

Advertisement
Advertisement