scorecardresearch
 

यूपी: दूसरी पत्नी ने जवान को तीसरी के साथ पकड़ा, 3 पत्नियों का झगड़ा पहुंचा थाने

मेरठ में पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब एक शख्स की तीन पत्नियों का झगड़ा थाने पहुंच गया. आरोपी शख्स सेना का जवान है, जिसकी दूसरी पत्नी ने उसे तीसरी पत्नी के साथ दबोच लिया. उस पर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी, रेप और गर्भपात कराने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेना के जवान पर लगा 3 शादी करने का आरोप
  • महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत
  • जांच में जुटी पुलिस

यूपी के मेरठ में पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब एक शख्स की तीन पत्नियों का झगड़ा थाने पहुंच गया. आरोपी शख्स सेना का जवान है. आरोप है कि उसकी दूसरी पत्नी ने उसे तीसरी पत्नी के साथ दबोच लिया. उस पर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी, रेप और गर्भपात कराने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. 

Advertisement

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि जवान ने पहले से शादीशुदा होते हुए उसके साथ शादी की. फिर बच्चा होने पर उसे छोड़ दिया. इस बीच वह उसके साथ रेप करता रहा, इस दौरान उसका गर्भपात भी कराया. 

दरअसल, हैदराबाद निवासी एक महिला शीला सिंह शुक्रवार की शाम श्रद्धापुरी पहुंची, जहां अपनी पत्नी के साथ रह रहे सेना के जवान मनीष कुमार को अपना पति बताते हुए हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जवान सहित दोनों महिलाओं को थाने ले आई. 

हैदराबाद से आई महिला ने बताया कि सेना के जवान मनीष ने वर्ष 2015 में उसके साथ शादी की थी, जो कि हरियाणा का रहने वाला है. जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया लेकिन उसके बाद फिर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो मनीष उसे छोड़कर फरार हो गया. 

Advertisement

जिसके बाद वह हरियाणा स्थित मनीष के घर पहुंची तो वहां उसका सामना मनीष की पहली पत्नी से हुआ. जहां उसे पता चला कि मनीष के पहले से एक बेटा है. इसी बीच खोजबीन निकालते हुए महिला श्रद्धापुरी पहुंची तो उसे पता चला कि मनीष ने यहां भी एक युवती से शादी कर ली है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान की सैन्य पुलिस को सूचना दी है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.  

Advertisement
Advertisement