महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. जन्मदिन मनाकर घर लौटे रहे बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के दौरान उसका पूरा परिवार साथ था. यह बच्चे का तीसरा जन्मदिन था. उसका पूरा परिवार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था. तभी हादसा हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. जब तक बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
रविवार को बारामती में रहने वाले तीन साल के अरहत प्रमोद थोरात का तीसरा जन्मदिन था. पूरे परिवार ने उसका जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया. फिर घर के पास ही इंदापुर रास्ते पर हो रहे कार्यक्रम को देखने का सबने प्लान बनाया. अरहत का पूरा परिवार कार्यक्रम देखने के लिए जा रहा था. वो भी अपनी मां का हाथ थामकर उसके साथ चल रहा था. देखें वीडियो...
सीढ़ी लगाकर बंद किया गया था रास्ता
कार्यक्रम चालू रास्ते पर आयोजित किया गया था. इसके कारण लोहे की सीढ़ी लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया था. हादसे का जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि अरहत का परिवार सीढ़ी पार करके आगे बढ़ता है. तभी रास्ते पर तेज रफ्तार बाइक आती है और सीढ़ी से जोर से टकरा जाती है. सीढ़ी सीधे अरहत पर आ गिरती है.
हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो जाता है. मौके पर खड़े लोग उसे बचाने के दौड़ते हैं. तुरंत ही उसे पास के अस्पताल ले जाया जाता है. मगर, उसके पहले ही बच्चा दम तोड़ देता है. हादसे के बाद से ही बच्चे की मां बेहोश हो गई. जन्मदिन पर हुई बेटे की मौत से पूरा परिवार शोक में है.
बाइक सवार को भी आई चोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बारामती सिटी पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है. बाइक चालक पंकज खलदकार को भी गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में बाइक सवार को भी चोट आई है.