scorecardresearch
 

Maharashtra: तीसरे जन्मदिन पर गई बच्चे की जान, CCTV में कैद हुआ हादसा

तीन साल का बच्चा अपनी मां का हाथ थामे था. परिवार आगे चल रहा था. सभी लोग बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए जा रहा था. पीछे से आई बाइक रास्ते पर रखी सीढ़ी से टकराती है और सीढ़ी सीधा बच्चे से टकरा जाती है. हादसे में घायल बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
X
जन्मदिन पर गई बच्चे की जान
जन्मदिन पर गई बच्चे की जान

महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. जन्मदिन मनाकर घर लौटे रहे बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के दौरान उसका पूरा परिवार साथ था. यह बच्चे का तीसरा जन्मदिन था. उसका पूरा परिवार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था. तभी हादसा हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. जब तक बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

रविवार को बारामती में रहने वाले तीन साल के अरहत प्रमोद थोरात का तीसरा जन्मदिन था. पूरे परिवार ने उसका जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया. फिर घर के पास ही इंदापुर रास्ते पर हो रहे कार्यक्रम को देखने का सबने प्लान बनाया. अरहत का पूरा परिवार कार्यक्रम देखने के लिए जा रहा था. वो भी अपनी मां का हाथ थामकर उसके साथ चल रहा था. देखें वीडियो...

सीढ़ी लगाकर बंद किया गया था रास्ता 

कार्यक्रम चालू रास्ते पर आयोजित किया गया था. इसके कारण लोहे की सीढ़ी लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया था. हादसे का जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि अरहत का परिवार सीढ़ी पार करके आगे बढ़ता है. तभी रास्ते पर तेज रफ्तार बाइक आती है और सीढ़ी से जोर से टकरा जाती है. सीढ़ी सीधे अरहत पर आ गिरती है. 

Advertisement

हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो जाता है. मौके पर खड़े लोग उसे बचाने के दौड़ते हैं. तुरंत ही उसे पास के अस्पताल ले जाया जाता है. मगर, उसके पहले ही बच्चा दम तोड़ देता है. हादसे के बाद से ही बच्चे की मां बेहोश हो गई. जन्मदिन पर हुई बेटे की मौत से पूरा परिवार शोक में है.

बाइक सवार को भी आई चोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बारामती सिटी पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है. बाइक चालक पंकज खलदकार को भी गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में बाइक सवार को भी चोट आई है.

 

Advertisement
Advertisement