scorecardresearch
 

बिरयानी लाने में हुई देरी तो रेस्टोरेंट कर्मचारी पर टूट पड़े तीन युवक, बुरी तरह पीटा, हुए गिरफ्तार

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में बिरयानी लाने में देरी होने पर तीन युवक रेस्टोरेंट कर्मचारी पर टूट पड़े. तीनों ने उसे पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद तीनों आरोपियों को पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
रेस्टोरेंट कर्मचारी को पीटने वाला गिरफ्तार
रेस्टोरेंट कर्मचारी को पीटने वाला गिरफ्तार

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में बिरयानी का आर्डर लेट होने पर कुछ दबंग युवकों ने रेस्टोरेंट्स कर्मचारी के साथ बुरी तरह मारपीट की. घटना ग्रेटर नोएडा के अंसल मॉल की है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ऑर्डर लेट होने पर कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट में मारपीट की  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट का वीडियो रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.

पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. गुरुवार को अंसल मॉल के जोक रेस्टोरेंट में तीन युवक आए थे और उन्होंने बिरयानी आर्डर किया था.

बिरयानी समय से ना लाने पर रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ दादरी के रहने वाले मनोज, प्रवेश और जगत सिंह ने मारपीट की.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मारपीट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गाजियाबाद में भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि कुछ दिनों पहले गाजियाबाद के भी एक रेस्टोरेंट में कर्मचारियों से मारपीट की घटना सामने आई थी.

Advertisement

कौशांबी थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ लोग जमा होकर शराब पी रहे थे और शोर-शराबा कर रहे थे. रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए कुछ फैमिली भी आई हुई थी जिसकी वजह से रेस्टोरेंट संचालक ने इन लोगों से शोर-शराबा और गाली गलौज करने से मना किया. 

इसपर दबंगों ने पहले रेस्टोरेंट संचालक महेश वर्मा  के साथ हाथापाई की फिर तंदूर में इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे के सरिए से संचालक के सिर पर वार कर घायल कर दिया. मौके पर भीड़ जमा हो गई और तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे.


 

Advertisement
Advertisement