scorecardresearch
 

ताजपुरिया की हत्या पर दिल्ली HC सख्त, तिहाड़ जेल अधीक्षक को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का दिया आदेश

तिहाड़ जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में टिल्लू ताजपुरिया की चार लोगों ने हत्या कर दी थी. इसका आरोप जितेंद्र गोगी गैंग पर लग रहा है. ताजपुरिया के पिता और भाई ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन से केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
X
टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई थी.
टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई थी.

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन को फटकार लगाई है. इतना ही नहीं कोर्ट ने जेल प्रशासन से मामले मे स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कोर्ट ने 25 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने का आदेश दिया. 

Advertisement

तिहाड़ जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में टिल्लू ताजपुरिया की चार लोगों ने हत्या कर दी थी. इसका आरोप जितेंद्र गोगी गैंग पर लग रहा है. ताजपुरिया के पिता और भाई ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. 

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती- HC

टिल्लू के परिवार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने कहा, इस तरह की लापरवाही भरी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती. 

- कोर्ट ने जेल प्रशासन से पूछा कि आखिर चार चाकू जेल में कैसे पहुंचे? 

- जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा, कोर्ट यह समझ नहीं पा रहा है कि अगर घटना जेल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तो अधिकारियों ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया?

Advertisement

- इतना ही नहीं HC ने हाई सिक्योरिटी सेल में ताजपुरिया की हत्या की पूरी परिस्थिति और अब तक लिए गए एक्शन पर जेल प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा, ये घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. 

- कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से ताजपुरिया के पिता और भाई को सुरक्षा देने पर विचार करने को कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई 25 मई को होगी. उसी दिन तिहाड़ जेल अधीक्षक को भी अदालत मे व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा. 

तिहाड़ जेल में हुई थी टिल्लू की हत्या

दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को जेल में बंद गोगी गैंग के चार गुर्गों ने अंजाम दिया था. ताजपुरिया पर नुकीले हथियार से 92 बार हमला किया गया था. टिल्लू ताजपुरिया 2021 के रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी था. इस हमले में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या हो गई थी. बताया जा रहा है कि गोगी गैंग ने अपने लीडर की हत्या का बदला लेने के लिए टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से हत्या कर दी. 

हमलावर दीपक उर्फ ​​तीतर, योगेश उर्फ ​​टुंडा, राजेश और रियाज खान मंगलवार सुबह करीब सवा छह बजे चादर की सहायता से पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे थे, जहां ताजपुरिया बंद था और उस पर हमला कर दिया था. इस घटना के दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इसमें देखा जा सकता था कि हमलावरों ने टिल्लू के मरने के बाद भी उस पर हमला किया था, उस वक्त पुलिस के 7-8 जवान मूकदर्शक बनकर खड़े रहे थे. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement