बंगाल में हाल ही में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद से राज्य में हिंसा की खबरें आने लगी हैं. राज्य में तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद चम्पदानी विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद बवाल की खबर है. जानकारी के मुताबिक चुनावी नतीजों में हार देखने के बाद भाजपा समर्थकों ने 12 नंबर वार्ड की महिला वार्ड कोऑर्डिनेटर व पूर्व पार्षद रेखा पासवान पर बंदूक के कुंदे से हमला कर घायल कर दिया.
हमले का आरोप भाजपा नेता तारक सिंह और उसके सहयोगियों पर लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में तृणमूल नेत्री रेखा पासवान और उसके पति रामेश्वर पासवान समेत अन्य कई लोग घायल हो गए.
घायलों का इलाज चंदननगर के महकमा अस्पताल में चल रहा है. आरोप है कि भाजपा नेता तारक सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर की कुंदे से तृणमूल नेत्री रेखा पासवान और उसके पति के अलावा अन्य लोगों पर प्रहार किया. रेखा पासवान ने बताया कि उनके और उनके पति के सीने, पीठ और सिर पर बंदूक के कुंदे से लगातार प्रहार किया गया. इस हमले में उन्हें काफी चोटें आई हैं.
दूसरी तरफ इस मामले में अभियुक्त बीजेपी नेता तारक सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत जमीनी विवाद का मामला है. इसमें राजनीति का कोई संबंध नहीं है. हालांकि उन्होंने दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की की बात स्वीकार की. लेकिन रिवॉल्वर के कुंदे के साथ किए गए प्रहार की बात को उन्होंने साफ इनकार किया. (रिपोर्ट- भोला नाथ साहा)