scorecardresearch
 

प्यार के जाल में व्यापारी को फंसाया, पैसे के बहाने बुलाकर महिला ने उतार दिए कपड़े और फिर...

धौलपुर जिले में महिला ने व्यापारी से पहले मदद मांगी, इसके बाद पैसे लौटाने के लिए उसे अपने एक परिचित के यहां बुलाया. व्यापारी के मुताबिक महिला ने जबरदस्ती दोनों के कपड़े उतार दिए और तभी महिला का परिचित आ गया और धमकी देने लगा. अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Advertisement
X
बजुर्ग व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार
बजुर्ग व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्यापारी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये वसूल लिए
  • पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को किया गिरफ्तार, महिला की तलाश जारी

राजस्थान के धौलपुर जिले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी को प्यार के जाल में हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया है. यही नहीं आरोपी महिला ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये वसूल लिए. पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी महिला अभी फरार है.

Advertisement

एसएचओ आध्यात्म गौतम ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी का रहने वाला 55 वर्षीय व्यापारी मुरारीलाल 15 जनवरी को शहर के घंटाघर रोड से होकर अपने घर जा रहा था. जिसको रास्ते में एक महिला ने रोक कर जान पहचान होने का हवाला देकर दो हजार रुपये की मदद मांगी. जिसके बाद व्यापारी मुरारीलाल ने महिला को पैसे दे दिए. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे को दे दिए. 

एसएचओ ने बताया कि 18 जनवरी को भोगीराम कॉलोनी की रहने वाली 40 वर्षीय महादेवी ने व्यापारी को पैसे लौटाने के लिए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने मिलने वाले के घर बुला लिया. जहां महिला ने जबरन कपड़े उतार दिए. इसी दौरान मकान मालिक सीताराम घर में घुस गया. उसने महिला और व्यापारी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसके बाद मकान मालिक सीताराम ने व्यापारी से चार लाख रुपए की मांग की. जिन्हें ना देने पर व्यापारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी. घटना से घबराए व्यापारी ने दो लाख रुपए में सौदा तय कर लिया. पैसे देने के बाद भी आरोपी व्यापारी पर दबाव बनाता रहा. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस थाने में  शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने ब्लैकमेल करने के आरोपी सीताराम को हिरासत में ले लिया गया. जबकि मामले की मुख्य आरोपी महिला फरार है और महिला की तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement