पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 500 रुपए के 540 नोट बरामद किए गए. साथ ही 24 लाख रुपए के नकली नोट छापे गए थे और काटना बाकी रह गया था. इससे पहले पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने इन गिरोहों का भंडाफोड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी यूट्यूब देखकर नोट छापने की ट्रेनिंग ली थी. मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक खडसे, सूरज यादव, आकाश धांगेकर, सुयोग सालुंखे, तेजस बल्लाल और प्रणव गवाने के रूप में हुई है. रितिक खडसे आईटी में डिप्लोमा है. सूरज यादव ड्राइवर है. सभी आरोपी एक दूसरे के दोस्त हैं और वे बिजनेस करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें- पुणे पुलिस ने जब्त किया 37 सौ करोड़ का 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग, आरोपी की तलाश में CBI की मदद लेगी पुलिस
यूट्यूब देखकर नोट्स बनाना सीखा
इसलिए वह पुणे से एक प्रिंटिंग मशीन ले आए. उन्होंने सबसे पहले शादी के कार्ड और अन्य प्रिंटिंग का काम करने का निर्णय लिया. फिर दिग्घी में कारोबार शुरू किया, लेकिन कारोबार तेजी से नहीं चला और दुकान का किराया नहीं होने के कारण सूरज यादव को नकली नोट छापकर पैसा कमाने का ख्याल आया. इसके बाद सूरज ने यूट्यूब देखकर नोट्स बनाना सीखा और नोट बनाने का कागज चीन से ऑनलाइन ऑर्डर किया.
24 लाख रुपये के तैयार नोट बरामद
फिर सभी आरोपी नकली नोट छापने लगे. उन्होंने एक शख्स से संपर्क किया और एक लाख के नकली नोट 40 हजार रुपये में बदलने का सौदा हुआ. इसकी खबर पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस को लगी. तभी नोट देने गए आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने कुल 540 नकली नोट जब्त किए हैं. इसके अलावा नोट बनाने के लिए एक हजार कागजों की जरूरत थी और 24 लाख रुपेय के तैयार नोट ( जो अभी काटे जाने बाकी थे) उन्हें भी बरामद कर लिया.
मामले में डीसीपी ने कही ये बात
डीसीपी बापू बांगर ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह ने नोट छापने के लिए जरूरी कागज चीन से आयात किया था. आरोपियों के पास से 500 रुपए के 540 नोट बरामद किए गए और 24 लाख रुपए के नकली नोट छापे गए थे, जो कुछ बचा था वह काटना था. पुलिस ने उन्हें भी जब्त कर लिया है.