scorecardresearch
 

महिला बनकर जीता भरोसा, फिर 'पुरुष' ने लड़के का किया रेप

वह असल में पुरुष था, लेकिन वह एक परिवार से 'ट्रांसजेंडर महिला' बनकर मिला. इस दौरान उसने अपना नाम 'डेनियल रोज जेमिनी' बताया. परिवार से डेविड ने नजदीकी बढ़ाई और फिर 14 साल की लड़की का रेप किया. इस मामले में कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया और साढ़े नौ साल की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
डेविड ऑर्टन ने खुद को महिला के तौर पर पेश किया था (Credit: Leicestershire police)
डेविड ऑर्टन ने खुद को महिला के तौर पर पेश किया था (Credit: Leicestershire police)

खुद को ट्रांसजेंडर महिला बताकर एक शख्स ने 14 साल के लड़के और उसके परिवार का भरोसा जीता और फिर लड़के का रेप किया. दस्तावेजों में इस ट्रांसजेंडर का जेंडर पुरुष है, लेकिन वह खुद को महिला के रूप में अभिव्यक्त करता था. रेप की घटना का खुलासा तब हुआ जब 14 साल की लड़की प्रेग्नेंट हो गई. दोषी करार दिए गए इस शख्स को रेप के मामले में साढ़े नौ साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने भी शख्‍स को पुरुष के तौर पर ट्रीट किया. ऑर्टन को पुरुष जेल में ही भेजा गया है. 

Advertisement

25 साल के डेविड ऑर्टन ने पीड़ि‍त परिवार से ट्रांसजेंडर महिला बनकर दोस्‍ती की. लेकिन, वह कानूनी तौर पर पुरुष थे. बाद में पीड़ित लड़की के परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी.  ब्रिटेन के लेस्‍टरशायर में रहने वाले ऑर्टन ने पीड़ित लड़की के साथ पहले नजदीकी बढ़ाई, फिर संबंध बनाए.

पीड़ित लड़की को शुरुआत में इस बात का भी अहसास नहीं हो सका कि वह यौन उत्‍पीड़न का शिकार हुई है. पिछले साल जून में किशोरी ने ऑर्टन संग रिलेशनशिप के बारे पुलिस अधिकारियों को बताया. किशोरी ने कहा कि वह ऑर्टन के बच्‍चे की मां बनने वाली है.

इस मामले के सामने आने के बाद महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों ने घटना पर अपनी राय रखी है. 29 नवम्‍बर को महिला अधिकारों की कैंपेनर कैरोलिन फिस्‍के ने डेलीमेल से बातचीत में इस घटना को ट्रेजडी करार दिया.

Advertisement

वहीं, परिवार से जुड़े सूत्रों ने डेलीमेल को बताया कि ऑर्टन ने खुद को पीड़‍ित परिवार वालों के बीच ट्रांसजेंडर महिला के रूप में ही पेश किया था. उसने महिला बनकर ही पीड़ित लड़की से अपनी नजदीकी बढ़ाई. 

लेस्‍टरशायर पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान ऑर्टन ने हमेशा यही दावा किया कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. इस मामले की जांच काफी लंबी चली थी.

 

Advertisement
Advertisement