झारखंड के गोड्डा जिले के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय आदिवासी लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बताया कि पीड़िता 12 अक्टूबर को लालमटिया में दशहरा मेले से घर लौट रही थी. उसी वक्त तीनों लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया. इसके बाद उसे लेकर पास के खेत में गए और बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई.
इसके बाद पीड़िता की मां उसे लेकर स्थानीय थाने गई. वहां उनकी तहरीर के आधार पर ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस मामला दर्ज होने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
बताते चलें कि जुलाई में गोड्डा शहर में 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. छात्रा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बलात्कार की वारदात नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा स्थित मॉल के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान में हुई. पीड़िता की मां के बयान पर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर गई थी. वहीं से दो युवक उसे स्कूटी पर बैठाकर सरकंडा स्थित एक मकान में ले गए. वहां पहले से एक और युवक घात लगाए हुए था. तीनों ने छात्रा को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसका बलात्कार किया.
एसपी नाथूराम मीणा ने बताया कि पीड़िता नाबालिग है. उसकी उम्र 17 साल है. तीन आरोपियों में से एक नाबालिग है. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हो पाई है. ये प्रथम दृष्ट्या रेप के प्रयास का मामला लग रहा है. क्योंकि पीड़िता की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इकठ्ठा हो गए. वहां से आरोपी भाग गए.