दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने त्रिलोकपुरी इलाके से एक महिला को उसके पति के चंगुल से रिहा करवाया. महिला को पिछले 6 महीनों से जंजीरों से बांधकर रखा गया था. आयोग की महिला पंचायत को एक ग्राउंड वालंटियर के जरिए जानकारी मिली कि त्रिलोकपुरी के एक घर में महिला को जंजीर से बांधकर रखा गया है.
स्वाति मालीवाल के नेतृत्व में आयोग की सदस्य फिरदौस खान और किरण नेगी पुलिस के साथ दिए गए पते पर पहुंचीं तो वहां दी गई जानकारी सही पाई गई. आयोग की टीम ने देखा कि घर के बरामदे में एक महिला जंजीर से बंधी जमीन पर बैठी हुई थी. 32 वर्षीय महिला ने बताया कि उसे उसके पति ने 6 महीने से चेन से बांधकर रखा था.
फटे हुए थे महिला के कपड़े
महिला की हालत बेहद खराब थी और उसके कपड़े तक फटे हुए थे. जहां उसे रखा गया था वहां कोई पंखा तक नहीं था और बहुत बदबू भी आ रही थी क्योंकि उसे बाथरूम तक नहीं जाने दिया जाता था.
महिला ने बताया कि उसके विवाह को 11 साल हो गए हैं और उसके 3 बच्चे हैं. महिला को इतनी बुरी तरह से मारा-पीटा जाता रहा और टॉर्चर किया गया कि उसकी मानसिक हालत भी खराब हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति घर के पास ही आटा की चक्की चलाता है. पूछताछ में यह भी पता चला कि महिला की मानसिक स्थिति पहले ठीक थी और पति द्वारा की गई प्रताड़ना के कारण उसके मानसिक अवस्था पर गहरा असर पड़ा.
बच्चों ने बताया- पापा मारते भी थे
महिला के 3 बच्चे भी हैं जिनके साथ भी अक्सर मारपीट की जाती है. जब टीम ने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पापा उनकी मां को बहुत मारते हैं और चैन से बांध कर रखते हैं.
इसे भी पढ़ें --- कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस: आरोपियों ने लिए थे तीन सिम, परिजन-पुलिस की गतिविधि पर थी नजर
दिल्ली महिला आयोग ने तुरंत ही महिला के पैर में बंधी बेड़ियां खोलीं और उन्हें वहां से रेस्क्यू करवाया. पीड़िता को घर से निकलवाकर IHBAS में शिफ्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और मामले में FIR दर्ज करवाई जा रही है.
दिल्ली महिला आयोग महिला को बेहतर से बेहतर इलाज दिलवाने का प्रयास कर रहा है और वह मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.
पति के खिलाफ होगी एफआईआरः स्वाति
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, 'हमें इस मामले की शिकायत अपने ग्राउंड पर काम कर रही महिला पंचायत के जरिए मिली. सूचना मिलते ही आयोग की सदस्य फिरदौस खान और किरण नेगी के साथ में दिए गए पते पर पहुंची तो महिला की हालत देखकर स्तब्ध रह गई.'
इसे भी पढ़ें --- सोनू पंजाबन को हुई 24 साल की सजा, चलाती थी सबसे बड़ा सेक्स रैकेट
उन्होंने कहा, 'महिला के पैर जंजीरों से बांधे गए थे और उन्हें बहुत ही बुरे हाल में रखा गया था. महिला के साथ इस प्रकार की प्रताड़ना की गई कि उसकी मानसिक स्थिति तक बिगड़ गई. हमने महिला को रिहा करवा लिया है और अब उसके इलाज और पुनर्वास को लेकर काम कर रहे हैं, साथ ही गुनहगार पति पर भी FIR करवाने जा रहे हैं.'