scorecardresearch
 

TMC नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने बम भी फेंका, कई लोग घायल

वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके के एक तृणमूल कांग्रेस नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जगतदल वार्ड नंबर 12 के पूर्व टीएमसी अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में हुई है. बदमाशों ने इस हमले के दौरान बम भी फेंके हैं.

Advertisement
X
 तृणमूल कांग्रेस नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
तृणमूल कांग्रेस नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

वेस्ट बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके के एक तृणमूल कांग्रेस नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जगतदल वार्ड नंबर 12 के पूर्व टीएमसी अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में हुई है. बदमाशों ने इस हमले के दौरान बम भी फेंके हैं. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगतदल पुलिस स्टेशन से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक चाय की दुकान के सामने अशोक शॉ खड़े थे. उसी वक्त बदमाशों ने उनपर धावा बोल दिया. वहां कई बम फेंके गए. इस दौरान टीएमसी नेता सहित कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. उनको पास के भाटपारा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हमले में घायल हुए कुछ अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस वारदात के बाद बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "हमने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ पहले से ही चल रही है. हमें इस हत्या में कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है. जांच जारी है."

Advertisement

बताते चलें कि इसी साल जनवरी में वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी नेता सत्येन चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये घटना बहरामपुर के चलटिया में हुई थी. कुछ लोग बाइक पर आए और नजदीक से टीएमसी नेता को गोली मार दी. इस घटना के बाद सत्यन चौधरी को मुर्शिदाबाद ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

सत्येन कभी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन बाद में वो तृणमूल कांग्रेस में चले गए. लेकिन कुछ समय से उनकी सत्ताधारी पार्टी से दूरियां काफी बढ़ गई थीं. बदमाशों ने नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. जिला महासचिव सत्येन चौधरी को हमलावरों ने करीब से गोली मारी. गोली लगने के बाद उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement