scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: बर्धमान में टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने लगाए BJP पर आरोप

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. टीएमसी का आरोप है कि हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ है. पुलिस केस की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
टीएमसी नेता असीम दास की बदमाशों ने की हत्या.
टीएमसी नेता असीम दास की बदमाशों ने की हत्या.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेता को करीब से मारी गई गोली
  • बीजेपी पर लग रहे आरोप
  • हत्या के बाद इलाके में तनाव

पश्चिम बंगाल के बर्धमान  जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक असीम दास बर्धमान जिले में अंचल अध्यक्ष थे. बदमाशों ने असीम दास को बेहद करीब से गोली मारी है. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं के सिलसिले का ना थमना, राज्य के लिए अब भी चुनौती बनी हुई है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे इसी पार्टी का हाथ है. पुलिस केस की पड़ताल में जुटी है. मामले की छानबीन जारी है. हत्यारों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस टीएमसी के आरोपों के आधार पर भी जांच शुरू कर रही है.

हत्या पूर्वी बर्धमान के मंगलकोट सीउर बस स्टैंड के पास हुई है. स्थानीय विधायक पूरे घटनाक्रम में बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक असीम दास बाइक से गोतिष्ठा पंचायत क्षेत्र से सीउर गांव जा रहे थे. उनका घर इसी गांव में है. तभी बदमाशों ने दूर से ही उन पर गोलियां बरसा दीं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 

बंगाल में नहीं थम रहा हिंसा का 'खेला', बीजेपी समर्थकों की हत्या, टीएमसी पर आरोप 

Advertisement

बीजेपी समर्थित बदमाशों पर हत्या का आरोप!

स्थानीय लोगों ने गोली लगने के बाद उन्हें मंगलकोट ब्लॉक हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलने के बाद मंगलकोट विधानसभा के विधायक अपूर्वा चौधरी समेत कई टीएमसी नेता पहुंचे.

टीएमसी विधायक का आरोप है कि पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष असीम दास की बीजेपी समर्थित बदमाशों ने हत्या की है. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. मंगलकोट थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
 

 

Advertisement
Advertisement