राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक सीएनजी स्टेशन पर तीन युवकों की हत्या से हड़कंप मच गया है. वारदात रविवार रात 3 बजे की बताई जा रही है. नेशनल हाइवे से सटे सेक्टर 31 के सीएनजी पंप पर अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए. मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र,भूपिंदर और नरेश के तौर पर हुई है. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया, हमें सुबह 3 बजे सूचना मिली थी कि सीएनजी पंप पर 1 युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और आसपास छानबीन की तो 3 शव मिले. शुरुआती तफ्तीश में यह भी सामने आया कि तीनों युवकों का धारदार हथियार से बेरहमी से कत्ल किया गया है. हर किसी के शव पर दर्जनों वार किए गए थे.
पहले लाइट को किया बंद, फिर...
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों ने पहले सीएनजी पंप की लाइट को बंद किया और फिर तीनों युवकों की हत्या कर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि तीन युवकों में से एक पंप पर काम करने वाला मैनेजर है. फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
वहीं, इन हत्यों के बाद एक बार फिर गुरुग्राम पुलिस के काम पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही यहां बदमाशों ने एक शराब कारोबारी की हत्या को अंजाम दिया था. शराब कारोबारी की हत्या के लंबे समय बाद भी पुलिस को इस मामले के सुराग नहीं मिले थे.