मध्य प्रदेश के खरगोन से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने ससुराल जाकर अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया. मारपीट और तीन तलाक की शिकायत महिला ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे बार-पार प्रताड़ित कर रहे थे. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.
शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक
टांडाबरुड़ की रहने वाली 26 साल की पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी 6 अप्रैल 2015 को सिकंदराबाद कॉलोनी के रहने वाले एक शख्स के साथ हुई थी. उसका एक चार साल का बेटा और दो साल बेटी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ झगड़ा करता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
दहेज न मिलने पर दिया तीन तलाक
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी के तीन माह के बाद ही उसका पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की चेन, फ्रिज और कूलर नहीं दिया. इसलिए दो लाख रुपये की मांग करने लगे. इसके अलावा उसने बताया कि रिश्तेदारों से 50 हजार रुपये मांगे बावजूद इसके वो लोग नहीं माने. फिर वो घर आकर मुझे तीन तलाक दे गया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
दहेज की मांग करते हुए अब उसे घर निकाल दिया. जिसके बाद वो अपने मायके में आकर रहने लगी. परिजनों की मदद से उसने पुलिस में दहेत और तीन तलाक का मामला दर्ज कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया पर मामले की जांच शुरू कर दी.