scorecardresearch
 

UP: गर्म पानी को लेकर हुआ झगड़ा, पति ने शादी के 16 साल बाद पत्नी को दे दिया तीन तलाक

बाराबंकी में पानी गर्म करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. फिर पति ने अपनी को तीन तलाक दे दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के निकाह को 16 साल हो चुका था और उनके पांच बच्चे भी हैं.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाराबंकी से आया तीन तलाक का मामला
  • पति ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक
  • गर्म पानी को लेकर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पानी गर्म करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. फिर पति ने अपनी को तीन तलाक दे दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के निकाह को 16 साल हो चुके था और उनके पांच बच्चे भी हैं. तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी यह मामले रुक नहीं रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

यह मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव का है, मामूली बात पर 16 साल बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी को मामूली बात पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता भाई के साथ थाने पहुंची और पति पर तलाक देकर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाय. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. 

16 साल निकाह के बाद पति ने दिया तीन तलाक

पत्नी का आरोप है कि निकाह के बाद से उसके ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते थे. उसके पांच बच्चे हैं और  सबसे छोटा बच्चा महज दो साल का है. पीड़िता ने बताया कि गुरुवार को दवा खाने के लिए पति को गर्म पानी दिया तो वो नाराज हो गए और बोले कि हम  खुद ही कर लेंगे. तो हमने भी कह दिया कि कर लो. फिर इस पर वो नाराज हो गए और तीन बार तलाक बोल कर हमें घर से भगा दिया. साथ ही सभी बच्चों को पीटा. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज किया

वहीं इस मामले पर एसओ दर्शन यादव ने बताया कि एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता का कहना है कि उसके छोटे बच्चे हैं जिनकी परवरिश करने वाला कोई नहीं है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement