scorecardresearch
 

सीहोर: तीन तलाक पीड़िता बोली- झाड़-फूंक के बहाने ससुर करता है गंदी बात

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर तीन तलाक पीड़िता ने जिला कलेक्टर के दफ्तर पहुंचकर आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका ससुर गलत तरीके से प्राइवेट पार्ट को छूता है

Advertisement
X
तीन तलाक पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार (फोटो आजतक)
तीन तलाक पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ससुर करता था अश्लील हरकतें
  • पति ने दे दिया तीन तलाक
  • 2 महीने की बच्ची पर नहीं आया तरस

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर तीन तलाक पीड़िता ने जिला कलेक्टर के दफ्तर पहुंचकर आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका ससुर गलत तरीके से प्राइवेट पार्ट को छूता है और पूरे परिवार से दहेज की मांग भी करता है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 20 साल की पीड़िता की शादी एक साल पहले दानिश के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले उसके साथ गलत व्यवहार करने लगे. इस दौरान महिला ने अपने पति के साथ बैठकर सभी समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की पर उसकी एक न सुनी गई. पुलिस के पास जब शिकायत लेकर गई तो उसे वहां से भी भगा दिया गया. इसलिए परेशान होकर उसे डिप्टी कलेक्टर विष्णु प्रसाद यादव से इंसाफ की गुहार लगाना पड़ा.  

ससुर पर गंभीर आरोप 

पीड़िता ने बताया कि उसकी 2 माह की एक बच्ची भी है और ससुर झाड़-फूंक करने के बहाने अश्लील हरकत करता है. पीड़िता ने अपने ससुर पर गलत तरीके छूने वाली बात जब अपने पति दानिश को बताई तो उसने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि उसका पति बेटी को भी पसंद नहीं करता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई है. वहीं जिला एसपी का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर एक्शन लिया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement