तेलंगाना (Telangana) के महबूबनगर (Mahbubnagar) में दिव्यांग और उसके परिवार के साथ टीआरएस नेता ने मारपीट की. उसे लात से मारा. अब इसका वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पहले दोनों के बीच तीखी बहस होती है और इसके बाद नेता अपना आपा खो देता है.
इसके बाद वह दिव्यांग व्यक्ति को लात मार देता है. उसके बेटे के साथ भी नेता धक्का-मुक्की करता है. दिव्यांग का कसूर यह था कि वह नेता से अपने काम के बदले मेहनताना मांग रहा था. अब नेता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है. देखें वीडियो...
वायरल वीडियो महबूबनगर का बताया जा रहा है. यहां कृष्णैह नाम के दिव्यांग का टीआरएस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले सरपंच से मेहनताने को लेकर विवाद हो गया था. दोनों के बीच जमकर बहस होती है.
इस दौरान सरपंच लगातार दिव्यांग को गालियां देता रहता है. देखते ही देखते गुस्से में आया सरपंच दिव्यांग को जोरदार लात मार देता है. बेटा और पत्नी उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं. फिर बेटा सरपंच से भिड़ जाता है.
तभी सरपंच के साथ मौजूद एक व्यक्ति दोनों को अलग करता है और सरपंच को वहां से दूर ले जाता है. घटना के बाद दिव्यांग ने अपने परिवार सहित पुलिस थाने में जाकर सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.