उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला के साथ घर में घुसकर रेप की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि वह घर पर अकेले थी, पति काम करने बाहर गए थे. मुझे अकेला देख गांव के दो युवक जबरन घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे. बदमाशों ने कहा कि 'बहुत दिनों से ताक में थे, आज मौका मिल गया. तुम्हारे साथ रंगरेलियां मनाएंगे' और जबरन रेप की कोशिश करने लगे.
घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बड़ी मुश्किल से उन बदमाशों से खुद को बचा सकी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. यह मामला गिरवां थाना इलाके के एक गांव का है. इस घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है.
महिला ने डंडा उठाकर आरोपियों की तरफ दौड़ी
महिला का कहना है कि दोनों आरोपी उसके साथ रेप करने की नीयत से घर में दाखिल हुए थे. पास पड़ा डंडा उठाकर वह उन्हें मारे दौड़ी तभी वह भागे, लेकिन जाते-जाते यह कह गए कि कभी न कभी अकेले मिलोगी फिर बताएंगे. साथ ही धमकी भी देकर गए कि यदि तुमने किसी से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं, इस मामले पर SHO गिरवां संदीप तिवारी ने बताया कि थाना इलाके की रहने वाली महिला ने गांव के दो युवकों पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है, तत्काल शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस घटना की गंभीरता से विवेचना की जा रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.