scorecardresearch
 

शर्मनाक...ट्यूशन टीचर का पिता बच्चियों से करता था बैड टच, एक मासूम ने दिखाई हिम्मत

दुर्ग जिले में घर पर ट्यूशन पढ़ाने वाली एक महिला टीचर के पिता पर बच्चियों के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. एक मासूम ने हिम्मत दिखाते हुए उसकी करतूतों के बारे में परिजनों को बताया था. जिसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने अन्य पेरेंट्स के साथ थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
ट्यूशन टीचर का पिता बच्चियों से करता था बैड टच, सांकेतिक तस्वीर
ट्यूशन टीचर का पिता बच्चियों से करता था बैड टच, सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जामुल थाना क्षेत्र के भिलाई में ट्यूशन पढ़ाने वाली एक महिला टीचर का पिता बच्चियों के साथ छेड़खानी करता था. यह बात बच्चियों के परिजनों को पता चली तो वो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. आरोपी की करतूतें जानकर इलाके के लोग सन्न हैं.

Advertisement

चॉकलेट देने के बहाने पास बुलाता था

जामुल स्थित एक मकान में एक महिला टीचर पहली से लेकर 8वीं क्लास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. पढ़ाई के दौरान टीचर जब कोई दूसरा काम करने चली जाती थी तो उसका पिता शहादत हुसैन (65 साल) बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाता था. इस दौरान उन्हें जबरन गले लगाता और बैड टच करता था. साथ ही किसी से कुछ भी न बताने की बात कहता था.

टीचर का पिता करता है बैड टच

छेड़खानी से परेशान होकर 5वीं में पढ़ने वाली बच्ची ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया. इस पर परिजनों ने कई अन्य पेरेंट्स के साथ पहुंचकर जामुल थाने में शहादत हुसैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान बच्ची ने बताया कि ट्यूशन टीचर का पिता उसे बैड टच करता है. मामले की जानकारी मिलते ही छावनी सीएसपी वहां पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया और शहादत के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ट्यूशन पढ़ने जाते हैं 30 बच्चे

आरोपी की बेटी प्रतिष्ठित टीचर है. उनके घर में करीब 30 बच्चे टयूशन पढ़ने जाते हैं. यहीं शहादत हुसैन करीब एक हफ्ते से बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. शनिवार को एक बच्ची ने हिम्मत करके अपनी मां को पूरी बात बताई थी. इसके बाद एक अन्य बच्ची ने भी बताया कि उसके साथ भी ऐसी हरकत हुई है.

 

Advertisement
Advertisement