scorecardresearch
 

Chhattisgarh: सूरजपुर में 12वीं क्लास की छात्रा से रेप के बाद मर्डर, सुसाइड दिखाने की कोशिश

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लड़की की रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. मृतका 12वीं क्लास में पढ़ती थी.

Advertisement
X
लड़की की रेप के बाद हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
लड़की की रेप के बाद हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12वीं क्लास की छात्रा से रेप के बाद मर्डर
  • छत्तीसगढ़ का है यह मामला, आरोपी अरेस्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. 23 साल के इस युवक पर आरोप है कि उसने एक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. बाद में उसने इसे सुसाइड का मामला दिखाने की कोशिश की. रविवार को पुलिस ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. शनिवार को सूरजपुर के जरही इलाके में बड़ी संख्या में लोग पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए. उन लोगों ने आरोपी युवक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.

'गला दबाकर की हत्या, पंखे से लटकाया शव'

सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया, 'यह घटना 24 मार्च को हुई थी. जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार को एक युवक को अरेस्ट किया. उसकी पहचान साबिर अली उर्फ ​​बाबा खान के नाम से हुई है. उसने कथित तौर पर पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर शव को उसके घर में छत के पंखे से लटका दिया था.' 

12वीं क्लास की छात्रा थी पीड़िता

शुरुआती जांच के अनुसार, पीड़िता 12वीं क्लास की छात्रा थी. गुरुवार को उसने अपना प्रैक्टिकल एग्जाम दिया था. इसके बाद वह रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित सूरजपुर में अपने घर लौटकर आई थी. जांच अधिकारी के मुताबिक, 'मृतक लड़की की मां अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए बिलासपुर में थी, जिनका वहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जबकि उसका छोटा भाई खेलने के लिए घर से बाहर गया था.'

Advertisement

जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को घर में अकेला पाकर आरोपी वहां चला गया. उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसके दुपट्टे से उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद उस युवक ने शव को पंखे से लटका दिया और उसके हाथ पर पेन से एक नोट लिखा, जिससे यह सुसाइड का मामला लगे. उन्होंने बताया कि बाद में पीड़िता के भाई और पड़ोसियों ने उसे फांसी पर लटका पाया और पुलिस को सूचना दी. 

अधिकारी ने कहा कि जांच के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 376 (बलात्कार) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा, 'मृतका की सही उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है और अगर वह नाबालिग पाई जाती है, तो पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों को मामले में शामिल किया जाएगा.' 

 

Advertisement
Advertisement