महाराष्ट्र के मुंबई में एक युवती पर चाकू से हमला करने वाले एक्स बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती की जान एक पुलिस कांस्टेबल ने बचाई है. आरोपी से झड़प के दौरान कांस्टेबल को भी कुछ चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम बाबर और उम्र 31 साल बताई जा रही है, जबकि पीड़िता 25 साल की है.
पुलिस के मुताबिक घटना वडाला के बरकत अली नाका बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10.45 बजे हुई. पीड़िता रोज की तरह अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकली थी. वह जैसे ही सड़क क्रॉस कर रही थी पीछे से अचानक आरोपी आ धमका. आरोपी ने चाकू निकाला और पीछे से पीड़िता पर हमला कर दिया. युवती चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर कुछ ही दूरी पर ड्यूटी कर रहा कांस्टेबल मयूर पाटिल वहां पहुंच गया.
घायल होने के बाद भी पाया आरोपी पर काबू
कांस्टेबल ने बाबर को रोकने की कोशिश की. लेकिन उसने कांस्टेबल पर ही चाकू से हमला कर दिया. हाथापाई के दौरान कांस्टेबल के हाथ में गंभीर चोट लगी है. घायल होने के बावजूद पाटिल ने बाबर पर काबू पा लिया और मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों की मदद से हथियार छीन लिया. बाबर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि पीड़िता और पाटिल को अस्पताल में भर्त किया गया है.
कांस्टेबल के ना आने गंभीर हो सकते थे नतीजे
पुलिस के मुताबिक बाबर पहले पीड़िता के साथ रिलेशनशिप में रह चुका है. लेकिन पीड़िता के परिवार ने बाबर का शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इसलिए उसने बुधवार को पीड़िता पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि अगर कांस्टेबल पाटिल ने युवती को ना बचाया होता तो उसे गंभीर चोटें आ सकती थीं. पाटिल के भर्ती होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें देखने अस्पातल पहुंचे और उनकी बहादुरी की तारीफ की.