scorecardresearch
 

मॉडल को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो गिरफ्तार, फोटो वायरल करने की दे रहे थे धमकी

मॉडल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रताप घोष और जोयश्री मित्र को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक हार्ड डिस्क, एक सोनी कैमरा और एक मोबाइल फोन मिला है. फोन में कथित तौर पर पोर्न कंटेन्ट भी है. पुलिस ने बैंक पासबुक, वोटर कार्ड भी बरामद किया है.

Advertisement
X
कोलकाता क्राइम ब्रांच (फोटो-आजतक)
कोलकाता क्राइम ब्रांच (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपियों ने फोटोशूट के दौरान खींची सेमी न्यूड तस्वीरें
  • पुलिस ने महिला समेत दो को किया गिरफ्तार

कोलकाता में मॉडल को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मॉडल को सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर करने धमकी दे रहे थे. आरोप है कि एक फोटो शूट के दौरान महिला मॉडल की कुछ सेमी न्यूड तस्वीरें इन लोगों ने खींच ली थीं. इन्हीं को लेकर वे मॉडल को ब्लैकमेल कर रहे थे.

Advertisement

मॉडल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रताप घोष और जोयश्री मित्र को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, एक सोनी कैमरा और एक मोबाइल फोन मिला है. फोन में कथित तौर पर पोर्न कंटेन्ट भी है. पुलिस ने बैंक पासबुक, वोटर कार्ड भी बरामद किया है. 
 
फोटोशूट के दौरान ली तस्वीरें
मॉडल मोनीदिपा चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा था कि कुछ दिनों पहले वह फोटो शूट के लिए साल्ट लेक के एक स्टूडियो में दोनों के पास गई थी. यहीं पर फोटो शूट हुआ था. यहां कुछ सेमी न्यूड तस्वीरें भी खींची गई थीं. लेकिन बाद में दोनों इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगे. 

फेसबुक पर हुई थी मुलाकात
इनसे परेशान होकर मॉडल ने बिधाननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मॉडल के मुताबिक, फेसबुक के जरिए इन दोनों से इनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद इन दोनों ने मॉडल को फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर ऐसे फोटोशूट का झांसा दिया था. 

Advertisement

वहीं, आरोपी प्रताप घोष का कहना है कि उसको फंसाया गया है और मॉडल उससे 10 लाख रुपए मांग रही थी. पैसे नहीं देने पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement