scorecardresearch
 

किडनैप कर भीख मंगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जयपुर से बरामद किए गए दो बच्चे

राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन से किडनैप किए गए चार साल के बच्चे सहित दो लड़कों को जयपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
राजस्थान के जयपुर में बरामद किए गए दोनों बच्चे...
राजस्थान के जयपुर में बरामद किए गए दोनों बच्चे...

राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन से किडनैप किए गए चार साल के बच्चे सहित दो लड़कों को जयपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बच्चों का अपहरण करने वाला ये गिरोह हरियाणा का बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 5 मई की रात को एक गिरोह ने कोटा से चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. इसके बाद वो लोग बच्चे को लेकर भोपाल चले गए. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच करते हुए उनके पीछे पड़ गई. इसी बीच बच्चे को जयपुर लाए जाने के बाद जीआरपी ने बरामद कर लिया.

अतिरिक्त महानिदेशक (जीआरपी) अनिल पालीवाल ने कहा कि 10 साल पहले 15 साल के एक अन्य लड़के को भी इसी गिरोह ने किडनैप किया था. दोनों बच्चे एक साथ जयपुर रेलवे से बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चों का इस्तेमाल स्टंट दिखाने और भीख मांगने के लिए कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन पर चार साल के बच्चे के साथ उसके पिता पहुंचे थे. दोनों यूपी के लिए ट्रेन लेने वाले थे. इसी दौरान टिकट लेने के लिए पिता अपने बच्चे को एक जगह बैठाकर चला गया. इस मौके का फायदा उठाकर गिरोह ने बच्चे का अपहरण कर लिया. उसे तुरंत लेकर चले गए.

Advertisement

पीड़ित लड़के के पिता पांच मिनट बाद लौटे, तो उसे बैठा हुआ नहीं पाया. उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना जीआरपी को दी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. विस्तृत जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सड़क मार्ग से भोपाल गए हैं. इसके बाद पुलिस ने कोटा-भोपाल रूट पर लगे 470 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला. इस दौरान मिले सबूतों और सुराग के जरिए पुलिस को पता चला कि गिरोह बच्चे को लेकर जयपुर पहुंचा है.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात कई स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान दस साल पहले अपहरण किए गए एक लड़के के साथ चार वर्षीय बच्चे को बरामद कर लिया गया. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मुकेश मदारी, करण, अर्जुन, रज्जो और प्रेम के रूप में हुई है. ये आरोपी अक्सर रेलवे स्टेशन से बच्चों का अपहरण कर लेते, फिर उनसे भीख मंगवाने का काम किया करते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement