दिल्ली के मीठापुर में दो मासूम बच्चों के सगे ताऊ ने ही सिगरेट से जला कर जख्मी कर दिया और फिर उन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंची.
दरअसल, इन मासूमों में डेढ़ साल की एक बच्ची है और 4 साल का एक बच्चा है. बच्चों की मां ने बताया कि तीन महीने पहले उसके पति का देहांत हो गया था. इसके बाद बच्चों के ताऊ ने बच्चों को अपने पास मीठापुर में रख लिया और वह अपने ननद के पास चली गई. बच्चे तभी से अपने ताऊ राजबीर के पास रह रहे थे.
इसी बीच उसे शनिवार को सूचना मिली कि उसके दोनों बच्चों की हालत काफी गंभीर है और वह फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में हैं. जिसके बाद वह फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची तो बच्चों का ताऊ उसे कहीं नहीं मिला. बच्चे उसे पेड़ के नीचे लेटे मिले. महिला ने बताया कि ताऊ ने सिगरेट से जला कर बच्चों को जख्मी किया है.
फिलहाल दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के सदस्य रविंद्र ने बताया कि उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली थी कि दो बच्चों को उनके ताऊ द्वारा सिगरेट से जलाया गया है. जिनका इलाज फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में चल रहा है. फिलहाल इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने लहराया परचम, चीनी सीमा पर 20 दिन में 6 पहाड़ियों पर किया कब्जा
इस मामले में जैतपुर थाने जांच अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद के सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. देखने से ऐसा लग रहा है कि बच्चों को बीड़ी या सिगरेट से जलाया गया है. मामले की जांच के बाद खुलासा हो पाएगा. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.