scorecardresearch
 

कफ सिरप की दो खाली बोतलें, होटल में बेटे का मर्डर... क्या प्लान बनाकर गोवा पहुंची थी CEO सूचना सेठ?

Suchana Seth Case: सूचना सेठ मामले में गोवा पुलिस ने बताया कि उन्हें सर्विस अपार्टमेंट के कमरे से कफ सिरप की दो बोतलें मिली हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को मारने से पहले सूचना ने उसे भारी मात्रा में दवा दी थी. जब बच्चे के शरीर पर दवा का असर हुआ, उसके बाद सूचना ने उसका गला घोंटकर मार डाला. क्योंकि पोस्टमार्टम में भी मौत से पहले बच्चे द्वारा स्ट्रगल के कोई साइन नहीं मिले हैं.

Advertisement
X
4 साल के बेटे को मारने वाली कातिल मां सूचना सेठ.
4 साल के बेटे को मारने वाली कातिल मां सूचना सेठ.

गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ (Suchana Seth) को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं. पुलिस टीम लगातार मामले की बारीकी से जांच कर रही है. जब पुलिस गोवा में स्थित उस सर्विस अपार्टमेंट में पहुंची जहां वारदात को अंजाम दिया गया था, तो उन्हें वहां से कफ सिरप (Cough Syrup) की दो खाली बोतलें मिलीं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बेटे को मारने से पहले सूचना ने उसे भारी मात्रा में कफ सिरप पिलाया होगा.

Advertisement

फिलहाल उन खाली बोतलों को भी जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूचना की मानसिक स्थिति का आकलन करने और भीषण अपराध के मकसद का पता लगाने में मनोवैज्ञानिक की मदद ली जाएगी. बुधवार को ही मनोवैज्ञानिक ने सूचना सेठ से पूछताछ की है. बता दें, मंगलवार को जब बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि उसका गला तकिए या तौलिये के घोंटा गया था. जिस कारण बच्चे की मौत हो गई. मौत के कारण बच्चे के चेहरे पर नसें भी उभर आई थीं.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अपार्टमेंट से जो कफ सिरप की खाली बोतलें मिली हैं, उनमें से एक बड़ी है और एक छोटी है. पोस्टमार्टम में मौत से पहले स्ट्रगल के भी कोई साइन नहीं दिखे. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को सूचना ने भारी मात्रा में पहले कफ सिरप पिलाया. फिर जब बच्चे के शरीर पर दवा का असर हुआ, तब सूचना ने उसका गला घोंटकर उसे मार डाला.

Advertisement

सर्विस अपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने भी पुलिस को बताया कि सूचना ने उससे ही कफ सिरप की छोटी बोतल मंगवाई थी. कहा था कि उसकी तबियत खराब है. बड़ी बोतल वो पहले से ही लेकर आई थी. पुलिस ने कहा कि ये सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है. बच्चे को मारने के बाद सूचना ने धारदार हथियार से अपनी बाईं कलाई को भी काटा. वह भी आत्महत्या करना चाहती थी. लेकिन बाद में उसका इरादा बदल गया. फिर उसने आगे का प्लान तैयार किया कि कैसे और कहां वो बच्चे की लाश को ठिकाने लगाएगी.

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस पूछताछ में सूचना ने गुनाह कबूल करने से इनकार कर दिया है. कहा कि बच्चा पहले ही मर चुका था. उसे नहीं पता कि वो कैसे मरा. क्योंकि 8 जनवरी को जब वो सोकर उठी तो देखा कि उसका बेटा मरा हुआ है.

सूचना के इस बयान पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम उसकी थ्योरी से सहमत नहीं हैं. आगे की जांच से बच्चे की हत्या के पीछे के मकसद का पता चलेगा. अब तक जो जांच में सामने आया है उसके मुताबिक, उसने इसलिए बेटे को मार डाला ताकि बच्चे का पिता उससे न मिल सके.'' पुलिस फिलहाल सूचना सेठ को बेटे की हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में पणजी के पास मनोचिकित्सा और मानव व्यवहार संस्थान में लेकर गई, जहां उसकी मनोवैज्ञानिक चिकित्सा जांच की गई. अब बस रिपोर्ट आने का इंतजार है. फिलहाल सूचना 6 दिन की पुलिस रिमांड पर है. वहीं, सूचना के पति वेंकटरमन भी इंडोनेशिया से भारत लौट आए हैं. पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी.

Advertisement

कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम?

6 जनवरी को सूचना सेठ अपने 4 साल के बेटे को लेकर बेंगलुरु से गोवा पहुंची. यहां कैंडोलिम इलाके में स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया. अपार्टमेंट की बुकिंग सूचना ने पहले से ही करवा रखी थी. रिसेप्शन पर उसने बाकायदा अपना आईडी कार्ड भी दिया. फिर 6 और 7 तारीख को वह बेटे के साथ गोवा घूमी. 7 जनवरी की रात को उसने बेटे को मार डाला. फिर 8 जनवरी को कैब बुक की और वहां से निकल गई. लेकिन सर्विस अपार्टमेंट के स्टाफ को उस पर थोड़ा शक हुआ. क्योंकि जब उसने चेकआउट किया तो उसका बेटा उसके साथ नहीं था.

स्टाफ ने जब उसके कमरे को खोला तो वहां खून के छींटे दिखाई दिए. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने उस कैब ड्राइवर का फोन नंबर ढूंढ निकाला जो सूचना को साथ लेकर गया था. पुलिस ने पहले तो सूचना से ही पूछा कि आपका बेटा कहां है. सूचना ने कहा कि वो गोवा में ही एक रिश्तेदार के यहां है. पहले तो पुलिस को लगा कि वो बेवजह सूचना पर शक कर रहे हैं. लेकिन फिर भी उन्होंने इस बात को कन्फर्म करने के लिए सूचना द्वारा दिए गए एड्रेस के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. लेकिन पता चला कि सूचना ने उन्हें झूठ कहा है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को दोबारा फोन किया. कहा कि मैडम को बिना बताए वो नजदीक के किसी थाने में उसे ले जाए. ड्राइवर ने बिल्कुल ऐसा ही किया. उस समय वे लोग कर्नाटक में थे. जैसे ही गाड़ी थाने के पास रुकी तो सूचना हक्की-बक्की रह गई. कर्नाटक पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से सूचना के बेटे की लाश मिली. कर्नाटक पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर गोवा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गोवा पुलिस वहां पहुंची और सूचना को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement