scorecardresearch
 

गया में दामाद ने की परिवार के 2 लोगों की हत्या, चार गंभीर हालत में पटना रेफर

मंगलवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच घर के ही दामाद ने पत्नी सहित परिवार के छह लोगों पर हमला कर दिया. वारदात के दौरान घर में चीख-पुकार मचा था. पड़ोसियों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके से दो शव बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
दामाद अफीम पीता है. नशे की हालत में परिवार पर किया हमला.
दामाद अफीम पीता है. नशे की हालत में परिवार पर किया हमला.

बिहार के गया में एक ही परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी गई है. वहीं, परिवार के चार लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना रिफर किया गया है. इन लोगों की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है. 

Advertisement

घटना गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 31 रामपुर भुंंईटोली में हुई है. वारदात को मंगलवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच घर के ही दामाद ने अंजाम दिया है. 

घटना का कारण स्पष्ट नहीं 
फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि दामाद अफीम का नशा करता है. नशे में आपा खोने के बाद उसने इस तरह की बर्बर घटना को अंजाम दिया.

पत्नी पर भी किया हमला 
जानकारी के अनुसार, प्रभु मांझी मानपुर पोखरा का रहने वाला है. वह रामपुर भुंंईटोली में अपने ससुराल में ही रह रहा था. इस बीच बीते रात को उसने अपने स्वर्गीय बहनोई मुन्ना मांझी की पत्नी गीता देवी, गीता देवी की मां, गीता देवी के 3 बेटों लकी कुमार, लेदा कुमार और चिंटू कुमार पर गड़ासे से हमला किया. प्रभु मांझी ने अपनी पत्नी गोरकी देवी पर भी धारदार हथियार से वार किया. 

Advertisement

दरवाजा बंद करके किया हमला
प्रभू ने दरवाजा बंद करके खंती गड़ासा और ईट से सभी पर हमला किया. इस क्रम में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, चार लोगों को गंभीर हालत में गया के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. 
 

Advertisement
Advertisement